निधि, सन्मार्ग संवाददाता
नदिया जिले में सड़क दुर्घटनाओं ने एक बार फिर भयावह रूप ले लिया है। बुधवार देर रात और गुरुवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। इन लगातार हादसों से स्थानीय निवासियों में भारी गुस्सा है, जिसके चलते उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध करना पड़ा।
करीमपुर में बाइकों की भीषण टक्कर:
बुधवार देर रात करीमपुर थाना क्षेत्र के गोराईमारी कृष्णनगर-करीमपुर राज्य राजमार्ग पर एक दर्दनाक दुर्घटना हुई। 19 वर्षीय शुभ विश्वास की बाइक की सामने से आ रही एक अन्य बाइक से सीधी टक्कर हो गई। शुभ अपने दोस्तों के साथ काली पूजा मेला देखकर लौट रहा था। परिजनों के मुताबिक, तेज रफ्तार के कारण शुभ की बाइक का नियंत्रण खो गया, जिससे यह भीषण हादसा हुआ।
इस टक्कर में दोनों बाइकों पर सवार कुल छह लोग सड़क पर जा गिरे। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल शुभ विश्वास को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पांच अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कृष्णनगर में मछली विक्रेता की मौत:
दूसरी घटना 12 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कृष्णनगर के दिगनगर बाजार के पास हुई। गुरुवार को सड़क पार कर रहे मछली विक्रेता शमसुर दफ़ादार (42) को एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। शमसुर दफ़ादार अत्यधिक रक्तस्राव के कारण घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
जनता का गुस्सा फूटा, एनएच-12 जाम:
लगातार हो रहे इन हादसों और प्रशासन की कथित उदासीनता से क्षुब्ध स्थानीय निवासियों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। दिगनगर के पास, उन्होंने 12 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया (पथावरोध)। प्रदर्शनकारियों ने हादसों के लिए जिम्मेदार तेज रफ्तार वाहनों में तोड़फोड़ भी की, जिससे राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया और यातायात बुरी तरह बाधित हुआ।
प्रदर्शनकारियों ने सड़क सुरक्षा पर तुरंत ध्यान देने की मांग की। निवासियों का मुख्य आरोप है कि बार-बार अंडरपास या फ्लाईओवर बनाने की मांग को अनसुना किया जा रहा है, जिसके कारण निर्दोष लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। उन्होंने पुलिस निगरानी बढ़ाने और राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया और यातायात को सामान्य करने का प्रयास किया।