सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : उत्कृष्ट जांच कौशल और समर्पण का प्रदर्शन करते हुए, ओग्राबराज थाना पुलिस की टीम ने मात्र 11 दिनों में एक चोरी के मुश्किल मामले का सफलतापूर्वक खुलासा कर 4 लाख रूपये से अधिक मूल्य के सोने के आभूषण बरामद किए। जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर 2025 को नामुनाघर निवासी बी. गुरुमूर्ति ने ओग्राबराज थाने में शिकायत दर्ज कराई कि धार्मिक कार्यक्रम से लौटने पर उन्होंने अपने घर का मुख्य ताला टूटा पाया और सोने-चांदी के आभूषणों से भरा छोटा बैग चोरी हो गया। चोरी गए सामान में कई सोने की बालियां, एक चेन, अंगूठी और कुछ और आभूषण शामिल थे। इस पर इंस्पेक्टर स्टालिन एन.एस., एसएचओ ओग्राबराज के नेतृत्व में की विशेष टीम गठित की गई। टीम ने गहन जांच करते हुए संदिग्धों की निगरानी की और स्थानीय सूचना तंत्र सक्रिय किया। टीम की मेहनत रंग लाई जब एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी के समय शिकायतकर्ता के घर के पास देखा गया। तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 13 अक्टूबर को जंगलिघाट से आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकारते हुए बताया कि उसने पत्थर से ताला तोड़कर चोरी की और बाद में आभूषणों को मुथूट फिनकॉर्प, जंगलिघाट में 2,56,000 रुपये में गिरवी रखा। पुलिस ने वहां से सभी चोरी के गहने बरामद कर लिए, जिनमें तीन जोड़ी बालियां, एक सोने की चेन और एक सोने की अंगूठी शामिल थी। जब्त संपत्ति स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में कब्जे में ली गई और आरोपी को 14 अक्टूबर 2025 को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। यह पूरी कार्रवाई इंस्पेक्टर स्टालिन एन.एस., एसएचओ ओग्राबराज के नेतृत्व में बृज मोहन मीणा, एसडीपीओ बंबूफ्लैट के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।