पेरू में ‘जेन-Z’  
टॉप न्यूज़

अब पेरू में ‘जेन-Z’ का प्रदर्शन एक की मौत और 100 जख्मी

राष्ट्रपति ने इस्तीफा देने से इनकार किया

लीमा : पेरू के राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग को लेकर ‘जेन-Z’ कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन में एक प्रदर्शनकारी की मौत होने के बीच, देश के नए राष्ट्रपति जोस जेरी ने पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया। पेरू के राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग को लेकर ‘जेन-Z’ कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में किया गया प्रदर्शन हिंसक हो गया था। प्राधिकारियों ने बताया कि इस दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई और लगभग 100 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें 80 पुलिस अधिकारी और 10 पत्रकार शामिल हैं। प्राधिकारियों ने बताया कि उन्होंने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच संसद पहुंचे जेरी ने कहा कि मेरी जिम्मेदारी देश में स्थिरता बनाए रखना है। यह मेरी जिम्मेदारी और मेरी प्रतिबद्धता है।

एक महीने पहले शुरू हुए थे आंदोलन : ये विरोध प्रदर्शन युवाओं के लिए बेहतर वेतन और पेंशन की मांग को लेकर एक महीने पहले शुरू हुए थे। जेरी ने पिछले एक दशक से भी कम समय में देश के सातवें राष्ट्रपति के रूप में 10 अक्टूबर को शपथ ग्रहण की। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जेरी और कुछ सांसदों के इस्तीफे की मांग की। पेरू के अभियोजक कार्यालय ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वह 32 वर्षीय प्रदर्शनकारी और हिप-हॉप गायक एडुआर्डो रुइज की मौत की जांच कर रहा है। अभियोजकों ने कहा कि हजारों युवाओं के सामूहिक प्रदर्शन के दौरान उसे गोली मार दी गई थी।

SCROLL FOR NEXT