H1B वीसा अब ऑटोमेटिक रिन्यूवल नहीं 
टॉप न्यूज़

अमेरिका में विदेशियों के लिए कार्य परमिट का स्वतः विस्तार समाप्त

30 अक्टूबर या उसके बाद के परमिट नवीकरण आवेदनों पर स्वतः विस्तार नहीं

वाशिंगटन : अमेरिका में H1B वीजा का शुल्क एक लाख अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाये जाने के कुछ सप्ताह बाद ही अधिकारियों ने विदेशी नागरिकों के लिए कार्य परमिट के स्वत: विस्तार की प्रक्रिया को समाप्त कर दिया। अमेरिका का यह कदम बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासियों और श्रमिकों को प्रभावित कर सकता है।

आव्रजन पर ‘नकेल कसने की कोशिश’

अमेरिका के ‘होमलैंड सिक्योरिटी’ विभाग ने आव्रजन पर नकेल कसने के अपने प्रयासों के तहत बुधवार को इस फैसले की घोषणा की। विभाग ने उनके रोजगार प्राधिकरण दस्तावेजों (EAD) की वैधता बढ़ाने से पहले विदेशी नागरिकों के दस्तावेजों की उचित जांच और सत्यापन को प्राथमिकता देने की बात कही। ‘होमलैंड सिक्योरिटी’ विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नये नियम के अनुसार जो विदेशी नागरिक 30 अक्टूबर, 2025 को या उसके बाद अपने रोजगार प्राधिकरण दस्तावेज का नवीनीकरण कराने के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें अब स्वतः विस्तार नहीं मिलेगा।

‘अमेरिका में काम करना विशेषाधिकार है, अधिकार नहीं’

‘यूनाइटेड स्टेट्स सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज’ (USCIS) निदेशक जोसेफ एडलो के हवाले से विज्ञप्ति में बताया गया कि किसी विदेशी नागरिक के रोजगार प्राधिकरण या दस्तावेज की वैधता बढ़ाने से पहले उचित जांच और सत्यापन सुनिश्चित करना एक व्यावहारिक उपाय है। सभी विदेशी नागरिकों को यह याद रखना चाहिए कि अमेरिका में काम करना एक विशेषाधिकार है, अधिकार नहीं। इस कदम के परिणामस्वरूप अमेरिका में काम करने के लिए रोजगार दस्तावेज का आवेदन करने वाले विदेशी नागरिकों के दस्तावेजों की अधिक सतर्कता से जांच की जायेगी। ‘होमलैंड सिक्योरिटी’ विभाग ने विदेशी नागरिकों से कहा कि वे ‘अपने रोजगार प्राधिकरण दस्तावेज की समय सीमा समाप्त होने से 180 दिन पहले तक नवीनीकरण आवेदन सही तरीके से दाखिल करें। विभाग ने बताया कि यह अंतरिम नियम 30 अक्टूबर से पहले स्वतः विस्तारित रोजगार दस्तावेजों को प्रभावित नहीं करता।

SCROLL FOR NEXT