टॉप न्यूज़

दीपावली पर बाजारों में खरीदारों की भीड़, बढ़ती कीमतों के बावजूद बिक्री में उछाल

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : दीपावली का त्योहार आते ही महानगर के बाजार रौशन हो गए हैं। हर तरफ चहल-पहल है और दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। बाजार में भले ही दाम बढ़े हुए हैं, लेकिन ग्राहकों के उत्साह में कोई कमी नहीं है। चाहे सजावट का सामान हो या परिधान, हर वर्ग का व्यक्ति कुछ न कुछ खरीदने में जुटा है। खासकर परिधान बाजार में रौनक देखते ही बन रही है।

500 से 3000 तक की रेंज में सूट-कुर्ती की जबरदस्त बिक्री

महानगर के प्रमुख बाजारों में से एक बड़ाबाजार के बांसतल्ला स्थित राधा रानी कलेक्शन कपड़ा दुकानदार अनिल अग्रवाल ने बताया कि इस बार दीपावली के मौके पर व्यापार पिछले साल के मुकाबले काफी बेहतर हो रहा है। उन्होंने कहा, "हमारी दुकान में 500 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक की रेंज में सूट और कुर्ती उपलब्ध हैं। ग्राहक हर रेंज में खरीदारी कर रहे हैं और खास बात यह है कि युवा वर्ग के बीच नए डिजाइनों की काफी डिमांड है। अनिल अग्रवाल का मानना है कि इस साल लोग त्योहारों को लेकर ज्यादा उत्साहित हैं, जिसका सीधा असर बाजार की रौनक पर दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि भले ही कच्चे माल की कीमतों में इजाफा हुआ है और तैयार वस्त्रों के दाम भी बढ़े हैं, लेकिन ग्राहकों की संख्या में कोई गिरावट नहीं आई है। “लोगों के पास खर्च करने की मानसिकता है और त्योहार के मौके पर वे गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं कर रहे,” उन्होंने जोड़ा।

त्योहारी सीजन में बाजारों में लौटी रौनक

बाजार में अन्य दुकानदारों की भी यही राय है। मिठाई, सजावट, इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ों की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। त्योहारों के इस सीजन में न सिर्फ व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं, बल्कि ग्राहकों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। दीपावली की यह खरीदारी बाजार के लिए शुभ संकेत लेकर आई है।

SCROLL FOR NEXT