सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : मध्य अंडमान के शिवापुरम क्षेत्र के एक नाले में रविवार शाम हुए हादसे के बाद एक व्यक्ति अब तक लापता है। बताया जाता है कि यह हादसा शाम करीब 5:30 बजे उस समय हुआ जब कुछ स्थानीय लोग नाला पार कर रहे थे। अचानक आई तेज़ बारिश से नाले में पानी का बहाव अचानक बढ़ गया और उसी दौरान एक व्यक्ति, जिसकी पहचान वरुण मजूमदार के रूप में हुई है, बहाव में बह गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस, अग्निशमन विभाग तथा स्थानीय लोगों ने मिलकर रात दो बजे तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार सुबह एक बार फिर तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसमें पुलिस, अग्निशमन विभाग, ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि और ग्रामीण स्वयंसेवक शामिल हुए।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वे चार लोग नाला पार कर रहे थे, जिनमें से तीन ने सुरक्षित पार कर लिया, लेकिन पानी का तेज़ झटका आने से वरुण मजूमदार बहाव में फंस गए और फिर दिखाई नहीं दिए। उन्होंने बताया कि नाले में पानी का बहाव बहुत तेज था। स्थानीय ग्राम पंचायत शिवापुरम के प्रधान वेंकटेश्वर राव और स्वदेशनगर के प्रधान देबोब्रोतो दास भी मौके पर पहुंचे और बचाव टीम की सहायता में जुटे। प्रधानों ने बताया कि यह नाला लंबे समय से स्थानीय लोगों के लिए खतरा बना हुआ है। बरसात के दिनों में अक्सर लोग इसे पार करते समय हादसों का शिकार होते हैं, क्योंकि इस क्षेत्र में पुल या वैकल्पिक मार्ग नहीं बनाया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह समस्या नई नहीं है। वर्षों से यहां के ग्रामीण इसी नाले को पार करके स्कूल, बाज़ार या अस्पताल तक पहुँचते हैं। महिलाओं और बच्चों के लिए यह स्थिति और भी खतरनाक है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के समय नाले में अचानक पानी बढ़ने से कई बार जान का जोखिम उठाना पड़ता है।ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह इलाका लगातार अनदेखा किया जा रहा है, जबकि कई बार शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से स्थायी समाधान, जैसे पुल या सुरक्षित पार मार्ग बनाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। फिलहाल बचाव टीम द्वारा तलाशी अभियान जारी है, लेकिन अब तक लापता व्यक्ति का कोई पता नहीं चल सका है।