सांकेतिक फोटो  
टॉप न्यूज़

मध्यमग्राम में अवैध संबंध का विरोध: पड़ोसी महिला और पति ने गर्भवती को बेरहमी से पीटा

मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप; दोनों आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित अस्पताल में भर्ती

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

मध्यमग्राम, : उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम थाना क्षेत्र के रोहड़ा (Rohanda) इलाके में एक चौंकाने वाला और दुर्भाग्यपूर्ण मामला सामने आया है, जहाँ पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर एक गर्भवती महिला को उसके पति और पड़ोसी महिला ने मिलकर बेरहमी से पीटा। इस हमले में गंभीर रूप से घायल पीड़ित महिला मामूदा बीबी को तुरंत बारासात सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने पति और प्रेमिका को किया गिरफ्तार:

पीड़ित महिला मामूदा बीबी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर, मध्यमग्राम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके पति इंतज अली और अवैध संबंध रखने वाली पड़ोसी महिला आक्लिमा बीबी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

विवाद की जड़: विवाहेतर संबंध:

पुलिस और परिवार के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस पूरे विवाद की जड़ इंतज अली और पड़ोसी आक्लिमा बीबी के बीच चल रहा लंबे समय से अवैध संबंध था। मामूदा बीबी इस संबंध का लगातार विरोध करती आ रही थीं, जिसके कारण घर में और पड़ोस में अक्सर तनाव की स्थिति बनी रहती थी।

मामूली बात पर शुरू हुई हिंसा:

मामूदा की माँ, करीमन बीबी के अनुसार, शनिवार को यह तनाव तब चरम पर पहुँच गया, जब घर का ट्यूबवेल खराब होने पर गर्भवती मामूदा ने अपने पति इंतज अली से पानी लाने का अनुरोध किया। इसी मामूली बात पर पति-पत्नी के बीच तीखी बहस शुरू हो गई।

बहस के दौरान ही, पड़ोसी आक्लिमा बीबी वहाँ आई और मामूदा बीबी के साथ झगड़े में शामिल हो गई। आरोप है कि आक्लिमा ने गुस्से में आकर अचानक एक बांस उठा लिया और गर्भवती मामूदा पर बेरहमी से मारना शुरू कर दिया। पति इंतज अली ने भी इस दौरान आक्लिमा का साथ दिया। इस हमले से मामूदा बीबी को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

मामूदा की माँ, करीमन बीबी ने सख्त आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को यह सब अवैध संबंध का विरोध करने के कारण झेलना पड़ा। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कठोरतम सज़ा सुनिश्चित करने की मांग की है। मध्यमग्राम पुलिस इस मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है।

SCROLL FOR NEXT