गोपेश्वर : उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक के तपोवन क्षेत्र में धौली गंगा पर फिर झील बनने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन की ओर से एक टीम मौके पर भेजी गयी है। जिला प्रशासन का कहना है कि स्थिति सामान्य है और मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।
तमक नाले का पूरा मलबा धौली गंगा में आया
दरअसल बरसात के समय जोशीमठ के तमक नाले में बादल फटने की घटना हो गयी थी और जिसका पूरा मलबा धौली गंगा में जा गिरा था और यहां पर एक झील बन गयी थी। इसके बाद सीमा सड़क संगठन (BRO) ने झील को पंचर करते हुए स्थितियों को सामान्य किया था। एक बार फिर से झील बनने की सूचना से प्रशासन हरकत में आ गया है।
स्थिति के आकलन के निर्देश
जिलाधिकारी चमोली गौरव कुमार के निर्देश पर एक टीम तपोवन क्षेत्र में टीम भेजी गयी है और स्थिति का आकलन करने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि झील बरसात के समय बनी थी लेकिन BRO एवं प्रशासन के द्वारा इसे पंचर किया गया था और स्थितियां सामान्य है/ उनका कहना है कि पानी भले यहां पर जमा हुआ है लेकिन लगातार इस झील से रिसाव होता जा रहा है।