निधि, सन्मार्ग संवाददाता
बारासात: पश्चिम बंगाल के बारासात स्थित देगंगा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक दिहाड़ी मजदूर बबलू कर्मकार (47) का रक्तरंजित शव उसके घर से बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से वार किए जाने के कई गंभीर निशान पाए गए हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है।
घटनास्थल से चाकू बरामद, हत्या का आरोप बबलू कर्मकार का शव घर के बिस्तर पर खून से लथपथ मिला। शुरुआती जांच में पता चला है कि उसकी हत्या चाकू जैसे किसी धारदार हथियार से की गई है, क्योंकि शरीर पर कई जगह गहरे घाव थे। पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन के दौरान हत्या में इस्तेमाल किया गया संदिग्ध चाकू भी बरामद कर लिया है, जिसे महत्वपूर्ण सबूत माना जा रहा है।
पारिवारिक सदस्यों का आरोप और संदेह मृतक बबलू कर्मकार दिहाड़ी मजदूर था और उसका अपनी पत्नी से अलगाव हो चुका था, जिसके कारण वह घर में अकेला ही रहता था। उसके घर से सटे कमरे में उसकी वृद्ध मां रहती हैं। बबलू की यह आदत थी कि वह लगभग हर दिन शराब पीता था और उसके कई दोस्त देर रात तक उसके साथ घर पर शराब पीने आते थे।
बबलू के परिवार के सदस्यों ने आशंका जताई है कि शुक्रवार रात भी बबलू के साथ कोई दोस्त आया होगा और उसी ने किसी विवाद के चलते उसकी हत्या की होगी। मृतक की मां और अन्य रिश्तेदारों ने भी यही बात दोहराई है कि वह अपने दोस्तों के साथ शराब पीता था और उन्हीं में से किसी ने वारदात को अंजाम दिया होगा।
पुलिस का अनुमान और जांच घटना की सूचना मिलते ही देगंगा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है और उससे गहन पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का भी प्राथमिक अनुमान यही है कि शुक्रवार रात को शराब पीने के दौरान बबलू और उसके दोस्त के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा, जो जल्द ही हिंसक रूप ले लिया और उसी झड़प में चाकू घोंपकर बबलू की हत्या कर दी गई।
पुलिस फिलहाल हिरासत में लिए गए व्यक्ति से कड़ी पूछताछ कर हत्या के पीछे के सही मकसद और घटना में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। इस हत्या की खबर से पूरे देगंगा इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है।