टॉप न्यूज़

करवा चौथ की धूम: बाजारों में उमड़ी खरीदारों की भीड़, पूजन सामग्री की बढ़ी मांग

महिलाएं करवा, चूड़ी, साड़ी और श्रृंगार सामग्री खरीदने में व्यस्त

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : करवा चौथ के पावन अवसर को लेकर बाजारों में रौनक देखी जा रही हैं। महिलाएं करवा, छलनी, मिट्टी के दीये, श्रृंगार का सामान और पूजन की अन्य सामग्री की खरीदारी में व्यस्त नजर आ रही हैं। बाजारों में विशेष तौर पर सजाए गए स्टॉल्स पर सुहागिनों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसके साथ ही मेहंदी लगाने वालों के पास लंबी कतारें लगी हुई हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस बार करवा चौथ पर बिक्री में अच्छा खासा इजाफा हुआ है। महिलाएं इस पर्व को लेकर काफी उत्साहित हैं। सुहागिन महिलाएं इस दिन के लिए खास सज-धज कर पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं और दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं।

छोटी दुकानों से लेकर मॉल तक सजे त्योहार के रंगों में

शहर के प्रमुख बाजार जैसे कि बड़ाबाजार, गरियाहाट व अन्य बाजारों में रौनक देखते ही बन रही हैं। महिलाएं साड़ियों और लहंगों की नई डिजाइन की तलाश में दुकानों का रुख कर रही हैं। वहीं मेहंदी लगाने वाले स्टॉल भी जगह-जगह सजे हुए हैं, जहां महिलाओं और युवतियों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन बाजार में बढ़ा रुझान

पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज जरूर बढ़ा है, लेकिन करवा चौथ जैसे पारंपरिक त्योहारों के लिए महिलाएं अब भी बाजार की रौनक में खरीदारी करना ज्यादा पसंद करती हैं। इस बार लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है क्योंकि कोविड के बाद यह दूसरा साल है जब बिना किसी पाबंदी के त्योहार मनाया जा रहा है।

पूजा सामग्री की विशेष मांग

पूजा के लिए करवा, कुमकुम, चंदन, दीपक, मेहंदी, हल्दी, और मिठाइयों की मांग सबसे अधिक रही। कई परिवारों ने पूजा थाली को सजाने के लिए विशेष सजावट सामग्री भी खरीदी। बाजार में अलग-अलग डिज़ाइन के करवे बिकते देखे गए।

महिलाओं का उत्साह और श्रद्धा

करवा चौथ व्रत को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। वे बिना जल-पानी के पूरे दिन व्रत रखती हैं और रात को चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं। ब्यूटी पार्लर और मेहंदी कलाकारों के पास भी भीड़ लगी रही, क्योंकि महिलाएं इस दिन के लिए विशेष रूप से तैयार होती हैं।

SCROLL FOR NEXT