टॉप न्यूज़

काली पूजा को लेकर पोलबा थाना में पुलिस की अहम बैठक


सन्मार्ग संवाददाता

हुगली : हुगली जिले के पोलबा थाना परिसर में काली पूजा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें थाना क्षेत्र के सभी पूजा आयोजकों को आमंत्रित किया गया। थाना क्षेत्र में कुल 201 काली पूजा का आयोजन होता है, जिनके सुचारू और सुरक्षित संचालन के लिए यह बैठक विशेष रूप से बुलाई गई थी। इस बैठक में सीआई राम गोपाल पाल, थाना प्रभारी सनावरुद्दीन मोल्ला, दमकल विभाग और बिजली विभाग के अधिकारी समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।

बैठक के दौरान सीआई राम गोपाल पाल ने आयोजकों से अपील की कि वे सभी सरकारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि पूजा का विसर्जन 21 से 23 अक्टूबर के बीच ही किया जाए ताकि किसी प्रकार की आपदा या अव्यवस्था न हो। साथ ही उन्होंने ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल पर विशेष जोर दिया ताकि पर्यावरण संरक्षण हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कहीं कोई समस्या या अनहोनी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

थाना प्रभारी सनावरुद्दीन मोल्ला ने भी आयोजकों को निर्देश देते हुए कहा कि पूजा के दौरान भक्ति और आनंद का माहौल जरूर बनना चाहिए, लेकिन इस दौरान किसी भी व्यक्ति को कष्ट न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने साफ किया कि इस बार डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, ताकि पूजा स्थलों पर शांति बनी रहे और किसी को परेशानी न हो।

इसी बीच धनियाखाली थाना प्रभारी गौरांग दे और सीआई राम गोपाल पाल ने स्वर्ण व्यवसायियों के बीच एक जागरूकता अभियान भी चलाया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को दिवाली और धनतेरस के समय दुकानों में अधिक भीड़ और चोरी की घटनाओं को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार अपने सीसीटीवी कैमरे ठीक रखें और कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

यह बैठक और जागरूकता अभियान पुलिस प्रशासन की ओर से त्योहारों के दौरान सुरक्षा और शांति बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस प्रकार के कदमों से ना केवल पूजा आयोजन सुरक्षित होंगे, बल्कि स्थानीय लोगों को भी सुरक्षा का भरोसा मिलेगा। पुलिस ने कहा है कि वे पूरी तत्परता और चौकसी के साथ इस त्योहार को शांतिपूर्ण और सफल बनाने के लिए कार्यरत रहेंगे।

SCROLL FOR NEXT