केडी पार्थ, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT) ने इस वर्ष दो प्रमुख विषयों में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) कार्यक्रमों की घोषणा की है। ये विषय हैं -अंतर्राष्ट्रीय व्यापार (International Business) और बिजनेस एनालिटिक्स (Business Analytics)। यह प्रतिष्ठित संस्थान केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन कार्यरत है और देश-विदेश में व्यावसायिक प्रबंधन शिक्षा के लिए जाना जाता है।
कोलकाता समेत चार कैंपस में पाठ्यक्रम
IIFT के ये दोनों कार्यक्रम कोलकाता के अलावा दिल्ली, कन्नूर और गुजरात के कैंपसों में उपलब्ध होंगे। अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में MBA के लिए दिल्ली और कोलकाता कैंपस में 240-240 सीटें निर्धारित हैं। अन्य दो कैंपसों में भी कुल 240 सीटें उपलब्ध हैं। वहीं बिजनेस एनालिटिक्स में MBA केवल दिल्ली कैंपस में संचालित होगा, जिसकी 60 सीटें हैं।
पात्रता और आयु सीमा
दोनों पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन हेतु कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। हालाँकि, उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री में न्यूनतम 50% अंक होना आवश्यक है। आरक्षित वर्गों के लिए छूट दी जाएगी। बिजनेस एनालिटिक्स में प्रवेश के लिए गणित, सांख्यिकी या प्रासंगिक विषयों का पृष्ठभूमि होना वांछनीय है।
चयन प्रक्रिया और आवेदन विवरण
प्रवेश प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले चरण में उम्मीदवारों का चयन CAT 2025 परीक्षा के अंकों के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद, समूह चर्चा (GD) और साक्षात्कार (PI) के माध्यम से अंतिम चयन होगा। इच्छुक उम्मीदवार IIFT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार तय किया गया है —सामान्य वर्ग के लिए 3000 रुपये और आरक्षित वर्गों के लिए 1000 रुपये तय है।
आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवंबर
सभी उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपने दस्तावेज़ों के साथ आवेदन 28 नवंबर 2025 तक जमा करें। अधिक जानकारी और विस्तृत दिशानिर्देश IIFT की आधिकारिक अधिसूचना में उपलब्ध हैं।