सांकेतिक फोटो  
टॉप न्यूज़

गाइघाटा में गुंडों का तांडव : छेड़छाड़ का विरोध करने पर डॉक्टर भाई पर जानलेवा हमला

काली पूजा देखकर लौट रही युवती के हाथ पर दांत काटा, भाई को लोहे की रॉड से पीटा; पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

बनगांव : उत्तर 24 परगना के बनगांव अंतर्गत गाइघाटा थाना क्षेत्र के चांदपाड़ा इलाके में मंगलवार रात एक चौंकाने वाली और निंदनीय घटना सामने आई है। काली पूजा का उत्साह उस समय दहशत में बदल गया जब पूजा देखकर दोस्त के साथ घर लौट रही एक युवती को कुछ बदमाशों ने छेड़खानी का शिकार बनाया। इस दुस्साहसिक घटना में विरोध करने पर बदमाशों ने न केवल युवती के साथ दुर्व्यवहार किया, बल्कि उसे बचाने आए उसके डॉक्टर भाई पर भी जानलेवा हमला कर दिया।

छेड़छाड़ और मारपीट:

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, युवती अपने एक दोस्त के साथ काली पूजा के पंडाल देखकर रात में घर लौट रही थी। घर के नजदीक ही कुछ बदमाशों ने उनका रास्ता रोका और युवती पर अभद्र टिप्पणी (छेड़छाड़) शुरू कर दी। जब युवती के दोस्त ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

पीड़िता जब बीच-बचाव करने आई तो बदमाशों ने उसे भी नहीं बख्शा। विरोध के दौरान, एक बदमाश ने युवती के हाथ पर काट लिया। इतना ही नहीं, बदमाशों ने युवती के दोस्त की पीठ पर भी काट लिया। मारपीट और हमले से डरी-सहमी युवती ने तुरंत फोन करके अपने बड़े भाई को घटना की सूचना दी।

डॉक्टर भाई पर जानलेवा हमला:

युवती का भाई, सुमन साहा, जो पेशे से एक डॉक्टर हैं, तुरंत अपनी बहन और उसके दोस्त को बचाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित और बेलगाम गुंडों ने उन पर भी हमला कर दिया। बदमाशों ने लोहे की रॉड और लकड़ी के फट्टों से डॉक्टर सुमन साहा पर बेरहमी से वार किए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।

रात के समय हुई इस घटना के बाद इलाके में तुरंत दहशत फैल गई। शोरगुल सुनकर स्थानीय लोग घरों से बाहर निकले और हंगामा होते देख वे मौके पर जमा हो गए। लोगों ने तत्काल गाइघाटा थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी।

पुलिस जांच शुरू:

सूचना मिलते ही गाइघाटा थाने की पुलिस टीम तेजी से घटनास्थल की ओर रवाना हुई। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही, आरोपी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

पीड़ित युवती के परिवार ने इस संबंध में गाइघाटा थाने में आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और फरार चल रहे आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि जल्द से जल्द इन गुंडों को गिरफ्तार किया जा सके और उन्हें कड़ी सजा मिल सके। इस घटना ने क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

SCROLL FOR NEXT