टॉप न्यूज़

टोटो और मारुति की टक्कर में 4 घायल, चुंचुड़ा अस्पताल में भर्ती

हुगली के दिल्ली रोड पर हुआ हादसा, टोटो चालक और तीन महिला यात्री गंभीर रूप से घायल

सन्मार्ग संवाददाता

हुगली : मंगलवार सुबह हुगली जिले के दिल्ली रोड पर एक तेज रफ्तार मारुति स्विफ्ट कार और टोटो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिनमें टोटो चालक और तीन महिला यात्री शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल चुंचुड़ा इमामबाड़ा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

स्टेशन से लौट रही थीं सवारियां

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक टोटो चुंचुड़ा स्टेशन से यात्रियों को लेकर गोटू की ओर जा रहा था। जब टोटो पुराने तालाब के पास दिल्ली रोड पार कर रहा था, उसी समय एक तेज़ रफ्तार मारुति स्विफ्ट ने सामने से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि टोटो में सवार तीन महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गईं। टोटो चालक मनोज घाटी के सिर में गहरी चोट आई है। मनोज घाटी, जो कि पोलाबा थाना क्षेत्र के बिहारीपल्ली का निवासी है, पहले मुंबई में काम करता था। परिवार ने बताया कि डेढ़ साल पहले वह गांव लौट आया था और तब से टोटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है।

कार चालक हिरासत में

घटना के तुरंत बाद पोलाबा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और मारुति कार चालक को हिरासत में ले लिया। कार में सवार एक महिला यात्री भी अस्वस्थ हो गई, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

सड़क से हटाए गए वाहन

दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया, ताकि यातायात सुचारू हो सके।

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है कि दुर्घटना लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई या कोई अन्य तकनीकी वजह रही।

SCROLL FOR NEXT