कोलकाता : टॉलीवुड के फिल्म और टीवी सीरियल में अभिनय का काम मिलना बंद हुआ तो बड़ाबाजार में लोगों के पर्स चुराने लगी। वह महंगे कपड़े और मेकअप करके बड़ाबाजार के विभिन्न दुकानों में सामान खरीदने पहुंचती और फिर मौका मिलते ही बगल में बैठी महिलाओं के पर्स चुराकर फरार हो जाती। कोलकाता पुलिस के वॉच सेक्शन के अधिकारियों ने बड़ाबाजार में सक्रिय सुंदरी पॉकेटमार को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम रूपा दत्ता है। पुलिस ने उसे पोस्ता थाने में दर्ज एक चोरी के मामले में पकड़ा है। उसे ब्रेबर्न रोड इलाके से पकड़ा गया है। उसके पास से चुराये गये कई आभूषण बरामद किये गये हैं। शुक्रवार को अदालत में पेश करने पर उसे 7 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
क्या है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोरी की यह घटना पोस्ता थानांतर्गत आदि बांसतल्ला क्षेत्र में 15 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजकर 15 मिनट से 4 बजकर 30 मिनट के बीच हुई थी। शिकायतकर्ता दीपा अग्रवाल के बैग से एक सोने का मंगलसूत्र, एक महिला की चेन और दो सोने के कंगन चोरी हो गए थे। जांच के दौरान पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला। एक सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि रूपा एक कूड़ेदान में कई सारे पर्स फेंक रही थी। उसपर अधिकारियां का संदेह गहराया और फिर सुराग जुटाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि रूपा दत्ता पहले मनोरंजन जगत से जुड़ी थीं और टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय भी कर चुकी थीं। हालांकि, वह पिछले कई वर्षों से अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय नहीं थीं। पुलिस के अनुसार, रूपा दत्ता ने पूछताछ में स्वीकार किया कि घर के खर्च चलाने के लिए वह पिछले कुछ वर्षों से चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल थीं। पुलिस के अनुसार वर्ष 2022 में भी उसे गिरफ्तार किया गया था।