कोलकाता: भारतीय सिनेमा के महानायक राज कपूर का कोलकाता से जुड़ाव अब एक डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से सामने आने वाला है। निर्देशक जयदीप मुखर्जी की नयी डॉक्यूमेंट्री 'पेंटेड मेमोरीज: कोलकाता कनेक्ट्स राज कपूर' 31वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाएगी और इस पर काफी चर्चा भी हो रही है।
यह डॉक्यूमेंट्री उन अनकही कहानियों को उजागर करेगी जिसमें दिखाया जाएगा कि कैसे भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार और निर्माता अपने शुरुआती वर्ष कोलकाता में बिताकर बाद में बॉम्बे (मुंबई) चले गए। ज्यादा लोग यह नहीं जानते कि वह नन्हा सा लड़का, सृष्टि नाथ कपूर, जो भवानीपुर में रहता था और मित्रा इंस्टीट्यूशन (1935-39) में पढ़ाई करता था, वही बाद में भारतीय सिनेमा के महानायक राज कपूर बन गया।
उनका कक्षा कमरा आज भी वैसा ही है जैसा तब था और कोलकाता में उनके छोटे से ठहराव का कमरा अब भी बरकरार है। कपूर के शताब्दी वर्ष पर बनी 50 मिनट की डॉक्यूमेंट्री जिसमें इस दिग्गज के जीवन से जुड़ी अब तक अनकही कई कहानियाँ सामने आएंगी, जिनमें उनके बाल कलाकार के रूप में देवकी कुमार बोस की फिल्म ‘इन्क्लाब’ से डेब्यू शामिल है।
जयदीप मुखर्जी बताते हैं कि शम्भू मित्रा, तृप्ति मित्रा, हेमंत मुखर्जी, मन्ना डे और नरगिस दत्त जैसे कलाकारों का कोलकाता से गहरा नाता था। नरगिस ने 1929 में जन्म के बाद कोलकाता में चार साल बिताए। राज कपूर और नरगिस के बीच सीधे तौर पर कोई संबंध नहीं था, लेकिन बॉम्बे में स्थापित होने के बाद कोलकाता का कनेक्शन उनके बीच पुल का काम करता था।
इसके अलावा, राज कपूर पर उनके बंगाली मित्रों का भी प्रभाव था, जिनमें कैमरा मैन रादु कर्मकार और निर्देशक शम्भू मित्रा शामिल हैं। जयदीप मुखर्जी की यह डॉक्यूमेंट्री जिसमें 1930 से 1960 के दशक तक बंगाली फिल्मकारों और संगीतकारों की बॉम्बे इंडस्ट्री में अहम भूमिका को भी दिखाया जाएगा। यह डॉक्यूमेंट्री आने वाले कोलकाता फिल्म महोत्सव में बंगाल के फिल्म प्रेमियों के लिए एक खास प्रस्तुति होगी।