जिला योजना समिति ने तीन वर्षीय कार्य योजना के अंतिम दिन का दृश्य 
टॉप न्यूज़

जिला योजना समिति ने तीन वर्षीय कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : दक्षिण अंडमान जिले की जिला योजना समिति की तीसरी और अंतिम बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। यह बैठक जिला परिषद, दक्षिण अंडमान के सम्मेलन कक्ष में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष एवं जिला परिषद अध्यक्ष प्रकाश अधिकारी ने की।

बैठक में वित्तीय वर्ष 2026-2029 के लिए तीन वर्षीय कार्ययोजना और वित्तीय वर्ष 2025-2026 की परिशिष्ट कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। इस कार्ययोजना में कैंपबेल बे राजस्व क्षेत्र को भी शामिल किया गया है, जिससे क्षेत्र के समावेशी विकास को गति मिल सके।

बैठक के दौरान विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई, जिनमें पुलिस, अग्निशमन सेवा, सूचना, जनसंपर्क एवं पर्यटन, सरकारी प्रेस, नागरिक उड्डयन, खेल एवं युवा मामले, न्यायपालिका, जिला कारागार, जनजातीय कल्याण, कार्मिक (नकद), वेतन एवं लेखा, आपदा प्रबंधन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी विभाग प्रमुख रूप से शामिल थे।

समिति अध्यक्ष प्रकाश अधिकारी और अन्य सदस्यों ने विभिन्न महत्वपूर्ण सुझाव और अनुशंसाएँ बैठक में प्रस्तुत कीं। इन सुझावों को संबंधित विभागों की योजनाओं में शामिल करने की अनुशंसा की गई, ताकि योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके और विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके।

इस बैठक से पूर्व लगातार तीन दिनों तक सभी योजना कार्यान्वयन विभागों की प्रारूप कार्ययोजनाओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ। प्रत्येक विभाग द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में विकास के लिए तैयार की गई योजनाओं की प्रस्तुति दी गई, जिन पर समिति ने समीक्षा करते हुए आवश्यक बदलावों की भी अनुशंसा की।

बैठक के अंत में अध्यक्ष द्वारा सभी सदस्यों, अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इसके साथ ही समिति की बैठक सार्थक और सकारात्मक निष्कर्ष के साथ संपन्न हुई। यह कार्ययोजना दक्षिण अंडमान के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

SCROLL FOR NEXT