मेघा, सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : सड़क पर सुगम वाहन संचालन के लिए सिग्नल नियंत्रण करने वाली उस खाड़ी से उन्हें सड़क के वाहनों की रोशनी नहीं मिल पा रही, जो ट्रैफिक या सिविक कर्मियों की जिम्मेदारी में हैं। कारण यह है कि उस ट्रैफिक बूथ के सामने विभिन्न संस्थाओं के विज्ञापन, राजनीतिक दलों के विज्ञापन से ढक गया है। परिणामस्वरूप, जो ट्रैफिक सिग्नल नियंत्रण कर रहे हैं, उनके लिए सड़क पर नजर रखना बेहद कठिन हो गया है। इसी स्थिति में काम करने को बाध्य हैं बेलूड़ बाजार के ट्रैफिक बूथ में तैनात कर्मी। ड्यूटीरत ट्रैफिक कर्मियों का कहना है कि हमारे पास कुछ करने को नहीं है। इसी स्थिति में हमें काम करना पड़ रहा है। बेलूड़ बाजार में दिन के व्यस्त समय में भारी जाम लगा ही रहता है। एक तरफ जीटी रोड, दूसरी तरफ लाला बाबू सायर रोड। बाली से हावड़ा की ओर जीटी रोड बेलूड़ बाजार से ही वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था में आ जाता है। जीटी रोड से बाईं ओर मुड़कर लाला बाबू सायर रोड पकड़कर हावड़ा की ओर जाना पड़ता है वाहनों को। लाला बाबू सायर रोड से भी कई गाड़ियां मोड़ घुमाकर बाली की ओर जाती हैं। फिर जीटी रोड से सलकिया या हावड़ा की ओर से आकर कई गाड़ियां मोड़ घुमाकर लाला बाबू सायर रोड पकड़कर स्थानीय जूट मिल या अन्य औद्योगिक इकाइयों में जाती हैं। बेलूड़ बाजार के असंख्य टोटो बाइक स्थानीय लोगों की आवाजाही, सड़क पार करने आदि को लेकर इस महत्वपूर्ण मोड़ पर ट्रैफिक सिग्नल बूथ को इस तरह ढक देना कितना उचित है, इस पर सवाल उठे हैं। इस मामले में बाली ट्रैफिक गार्ड के अधिकारी भी व्यस्त हैं। उन्होंने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी है, ऐसा भी पता चला है। ताकि बाली नगर निगम के अधिकारी शीघ्र उन होर्डिंग और विज्ञापनों के फ्लेक्स हटा दें, ऐसी अपील की गई है।