टॉप न्यूज़

अंडमान में साइक्लिंग टूर से ईको-टूरिज्म को बढ़ावा

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : अंडमान एवं निकोबार प्रशासन के शिक्षा विभाग और खेल एवं युवा मामलों के विभाग द्वारा सूचना, जनसंपर्क एवं पर्यटन विभाग के सहयोग से खोजो, महसूस करो, आनंद लो थीम पर आधारित साइक्लिंग टूर का आयोजन 9 नवम्बर को सुबह 6 बजे से 8 बजे तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ईको-टूरिज्म, फिटनेस और स्वच्छ एवं हरित द्वीप अभियान को बढ़ावा देना है। यह आयोजन फिट इंडिया मूवमेंट और क्लीन एंड ग्रीन आइलैंड्स कैम्पेन के अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करेगा। साइक्लिंग टूर की शुरुआत सेल्युलर जेल राष्ट्रीय स्मारक से होगी और मार्ग में देवराज क्लिनिक, स्विमिंग पूल, वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, दिगनाबाद फिश मार्केट, फिशरीज ट्रेनिंग सेंटर, मरीन डॉकयार्ड, फीनिक्स बे पावर हाउस, फिशरीज जेट्टी, मेगापोड चौक, पुलिस मरीन और पीएस चाथम से होकर नेताजी स्टेडियम मुख्य द्वार तक पहुंचेगी। इस कार्यक्रम में छात्र, युवा स्वयंसेवक और साइक्लिंग प्रेमी भाग ले सकते हैं। साइक्लिंग न केवल एक बेहतरीन व्यायाम है बल्कि यह शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखती है। नियमित साइक्लिंग से हृदय और फेफड़ों की कार्यक्षमता बढ़ती है, तनाव कम होता है और मोटापा नियंत्रित रहता है। अंडमान में साइक्लिंग को विशेष प्राथमिकता दी जाती है क्योंकि भारत के कई प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय साइक्लिस्ट यहीं से हैं।

इनमें डेबोरा हेरोल्ड, जो कार निकोबार की निवासी हैं और पहली भारतीय साइक्लिस्ट बनीं जिन्होंने यूसीआई रैंकिंग (500 मीटर टाइम ट्रायल) में स्थान प्राप्त किया, एसो अल्बेन, जिन्होंने विश्व साइक्लिंग चैम्पियनशिप में भारत के लिए पहला व्यक्तिगत पदक जीता तथा डेविड बेकहम, जिन्होंने नेशनल गेम्स में पुरुषों की एलीट स्प्रिंट स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया, शामिल हैं। द्वीपों की प्राकृतिक सुंदरता, शांत सड़कें और हरियाली साइक्लिंग को यहां एक रोमांचक अनुभव बनाती हैं। प्रशासन का उद्देश्य साइक्लिंग के माध्यम से स्वास्थ्य पर्यटन को बढ़ावा देना है, ताकि देश-विदेश के पर्यटक यहांं फिटनेस और प्रकृति का संगम महसूस करते हुए द्वीपों की सुंदरता का आनंद ले सकें। खेल एवं युवा विभाग के पास 40 साइकिलें उपलब्ध हैं, साथ ही प्रतिभागी अपनी साइकिल भी ला सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति 8 नवम्बर तक श्री नागेश राव (मो. 7063974074), शारीरिक शिक्षा शिक्षक, खेल एवं युवा विभाग से संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन ने सभी नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं से इस साइक्लिंग टूर में भाग लेकर फिटनेस, पर्यावरणीय जागरूकता और सतत परिवहन को प्रोत्साहित करने की अपील की है।

SCROLL FOR NEXT