File Photo  
टॉप न्यूज़

सोमवार को दार्जिलिंग में सीएम, करेंगी बचावकर्मियों को सम्मानित

11 अक्टूबर को पंचेत बांध में डीवीसी के घेराव का कार्यक्रम

कोलकाता: राज्य सचिवालय नवान्न में गुरुवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की कि उत्तर बंगाल में आयी भीषण बाढ़ और आपदा में राज्य के विभिन्न विभागों के जिन कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर काम किया, उन्हें राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

दमकल कर्मी, एसडीआरएफ सदस्य, पुलिस, इंजीनियर और डॉक्टर सभी ने दिन-रात मेहनत की, जिनके प्रति मुख्यमंत्री ने आभार जताया। सीएम ममता ने बताया कि वह सोमवार को दार्जिलिंग का दौरा करेंगी, जहां वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण और पुनर्वास कार्यों की प्रगति का जायजा लेंगी।

उन्होंने कहा, राज्य सरकार हमेशा प्रभावित लोगों के साथ खड़ी रहेगी और घर-बार खो चुके लोगों के पुनर्वास एवं सहायता को सुनिश्चित करेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने डीवीसी की भूमिका पर असंतोष जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना राज्य सरकार को सूचित किए जल छोड़ने से कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई।

उन्होंने कहा, डीवीसी के इस गैरजिम्मेदाराना रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसका जवाब देना होगा। सूत्रों के अनुसार, ममता ने 11 अक्टूबर को पंचेत बांध में डीवीसी के घेरावका कार्यक्रम और बाद में मैथन में इसी तरह के आंदोलन की भी घोषणा की। उनका कहना था, यह राज्यवासियों की जिंदगी का मामला है।

उत्सव के माहौल में मुख्यमंत्री ने सभी को विजया दशमी की शुभकामनाएं दीं और पत्रकारों को नारियल लड्डू भी बांटे। उन्होंने कहा, हम संघर्ष करते हैं, लेकिन उत्सव का आनंद भी बांटना नहीं भूलते। बाढ़ के बीच प्रशासनिक सतर्कता और मानवता का संदेश देते हुए ममता ने कहा कि संकट के समय राज्य सरकार का एकमात्र लक्ष्य लोगों के साथ खड़ा होना और बंगाल का गौरव बनाए रखना है।

SCROLL FOR NEXT