टॉप न्यूज़

सीआईएसएफ ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर अपने शूरवीरों को दी श्रद्धांजलि

सन्मार्ग संवाददाता

नई दिल्ली : केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले अपने शूरवीरों की स्मृति में 23 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक (एनपीएम) में एक भव्य श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया।

इस अवसर पर सीआईएसएफ के 127 शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके साहस, समर्पण एवं देश सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को नमन किया गया। इस अवसर पर पाँच शूरवीरों के परिवारों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया और उनका सम्मान किया गया। इनमें शामिल थे — प्रधान आरक्षक/जीडी बी. बी. मांझी (ओडिशा), आरक्षक/जीडी पोटुपुरेड्डी अप्पन्ना (आंध्र प्रदेश), सहायक उप निरीक्षक/कार्य. राजेंद्र प्रसाद (राजस्थान), प्रधान आरक्षक/जीडी अखिलेश्वर पी. यादव (बिहार) तथा प्रधान आरक्षक/जीडी एस. डी. पाटिल (महाराष्ट्र)।

सुबह के सत्र में बिनीता ठाकुर, अपर महानिदेशक (एपीएस) ने वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मियों के साथ राष्ट्रीय पुलिस स्मारक की केंद्रीय शिल्पाकृति पर पुष्पांजलि अर्पित की। शूरवीरों के परिजनों ने “शौर्य दीवार” और पुलिस संग्रहालय का भ्रमण किया, जहाँ उन्हें सीआईएसएफ द्वारा निर्मित एक विशेष वृत्तचित्र भी दिखाया गया, जो बल के वीर जवानों के साहस और बलिदान को दर्शाता है।

इसके पश्चात एक भावनात्मक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों ने शूरवीरों के परिवारों के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की और उनके साहस एवं त्याग को सलाम किया।

दोपहर के सत्र में प्रवीर रंजन, महानिदेशक, सीआईएसएफ ने सीआईएसएफ मुख्यालय में एक स्मृति समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने शूरवीरों के परिजनों को सम्मानित किया और बल के कर्तव्य, साहस तथा बलिदान के प्रति अटूट संकल्प को दोहराया।

दिनभर चले इस कार्यक्रम का समापन एक ओपन-एयर फिल्म स्क्रीनिंग, रिट्रीट समारोह और सीआईएसएफ बैंड की विशेष प्रस्तुति के साथ हुआ। इस आयोजन में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र की सीआईएसएफ इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मी तथा लगभग 200 परिवार शामिल हुए। यह दिन देश के इन अमर वीरों के प्रति श्रद्धा, गर्व और कृतज्ञता का प्रतीक बना।

SCROLL FOR NEXT