सांकेतिक फोटो  
टॉप न्यूज़

सोने के नाम पर कांस्य का 'धोखा'

नदिया में शातिर ठग ने दो सोने की चेन उड़ाई ; पुलिस जाँच में जुटी

सन्मार्ग संवाददाता

नदिया (शांतिपुर): पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के शांतिपुर में एक सोने की दुकान पर धोखाधड़ी की एक हैरान कर देने वाली और अनोखी घटना सामने आई है। एक शातिर ठग ने दुकान मालिक की व्यस्तता का फायदा उठाते हुए, कांस्य (Bronze) धातु से बने कंगन को असली सोना बताकर, उसमें लाख (गाला) भरने के बहाने, धोखे से करीब 80 हजार रुपये मूल्य की दो सोने की चेन लेकर रफूचक्कर हो गया। इस सुव्यवस्थित जालसाजी ने इलाके के छोटे व्यापारियों के बीच दहशत पैदा कर दी है।

यह घटना शांतिपुर थाना क्षेत्र के भद्रकालीतला बाईगाछीपाड़ा स्थित एक सोने की दुकान में शुक्रवार को हुई।

ऐसे दिया गया घटना को अंजाम:

सोने की दुकान के मालिक कृष्ण गोपाल कर्मकार ने पुलिस को दिए बयान में पूरी घटना का विवरण दिया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को लगभग 11 बजे एक अपरिचित व्यक्ति उनकी दुकान पर आया। गहने देखने के बहाने उसने सोने की विभिन्न वस्तुओं को देखा और अंत में दो गले की सोने की चेन पसंद की।

बातचीत के दौरान, ठग ने विश्वास बनाने के लिए एक बड़ा दांव खेला। उसने दावा किया कि पास के बाजार में उसकी किराना की दुकान है। इसके बाद, उसने अपने साथ लाया एक भारी-भरकम कंगन (बाला) दिखाया और कहा कि यह कंगन सोने का बना है और वह इसे मजबूती देने के लिए इसमें लाख भरवाना चाहता है।

सांकेतिक फोटो

'बाला' रख चेन ले जाने की चालाकी:

ठग ने फिर असली जाल बिछाते हुए कहा, "आप इस सोने के बाला को अभी अपने पास बंधक (गिरवी) के रूप में रख लीजिए। मैं घर जाकर परिवार को ये दोनों चेन दिखाऊंगा, उनमें से एक रखूंगा और दूसरी चेन वापस लौटा दूंगा।"

दुकान मालिक कृष्ण गोपाल कर्मकार उस समय दुकान पर आए एक अन्य ग्राहक से बात करने में व्यस्त थे। व्यस्तता और शातिर ठग की बातों पर भरोसा कर उन्होंने सोने-चांदी की परख करने वाले कसौटी (Touchstone) या किसी भी रासायनिक तरीके से कंगन की जाँच नहीं की। उन्हें लगा कि जब व्यक्ति सोने का कंगन छोड़कर जा रहा है, तो कोई धोखा नहीं होगा। इस सरल विश्वास का फायदा उठाकर, कर्मकार ने दोनों सोने की चेन ठग को सौंप दी।

ठगी का खुलासा और पुलिस में शिकायत:

जब काफी समय बीत जाने के बाद भी वह व्यक्ति वापस नहीं लौटा, तो कृष्ण गोपाल कर्मकार को संदेह हुआ। उन्होंने बाजार में जाकर उस किराना दुकान के बारे में पूछताछ की, जिसका ठग ने जिक्र किया था। वहाँ पता चला कि उस नाम या व्यक्ति की कोई दुकान मौजूद ही नहीं है। तब दुकानदार को एहसास हुआ कि उनके साथ सुव्यवस्थित धोखाधड़ी हुई है, जिसमें कांस्य के कंगन को सोने का बताकर, उनकी दो कीमती सोने की चेन चुरा ली गई हैं।

पीड़ित दुकानदार ने तुरंत दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और ठग की पहचान सुनिश्चित की। इसके बाद, उन्होंने शांतिपुर थाने में ठग के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई और स्थानीय सोना-रुपया व्यवसायी संगठन को भी घटना की जानकारी दी। शांतिपुर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शातिर ठग की तलाश शुरू कर दी है।

SCROLL FOR NEXT