सांकेतिक फोटो  
टॉप न्यूज़

'दिव्यांग' युवती से दुष्कर्म का प्रयास, पड़ोसी गिरफ्तार

बारासात : पश्चिम बंगाल के बारासात अंचल के दत्तपुकुर इलाके में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवती (जिसे खबर में 'दिव्यांग' बताया गया है) के साथ दुष्कर्म के प्रयास की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का विवरण यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना शुक्रवार की सुबह उस समय घटी जब पीड़िता की दादी, जो घर-घर में खाना पकाकर किसी तरह परिवार का जीवनयापन करती हैं, काम पर निकली हुई थीं। पीड़िता अपनी दादी के साथ ही रहती है।

आरोप है कि घर खाली देखकर आरोपी पड़ोसी ने इस मौके का फायदा उठाया। वह घर में घुसा और युवती को जबरन खींचकर घर के पास स्थित हैंडपंप (कॉल पाड़) के पास ले गया। वहाँ उसने पहले युवती के साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद, आरोपी उसे घर के अंदर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।

पड़ोसियों के पहुंचने पर भागा आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के बावजूद, युवती ने अपनी पूरी ताकत लगाकर चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के पड़ोसी तुरंत दौड़कर घटनास्थल की ओर आए। पड़ोसियों को आते देख, आरोपी मौका पाकर तुरंत घटनास्थल से भाग निकला।

पूर्व में भी लगा था आरोप घटना के बाद पीड़िता की दादी और अन्य रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचित किया। पीड़िता की दादी ने पुलिस को दिए बयान में खुलासा किया कि यह पहली बार नहीं है जब आरोपी ने ऐसी घिनौनी हरकत की है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पहले भी एक बार घर खाली होने का फायदा उठाकर युवती के साथ बदतमीजी और दुर्व्यवहार किया था।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई इस गंभीर मामले की खबर मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। पुलिस ने पीड़िता की दादी और स्थानीय चश्मदीदों के बयान दर्ज किए और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। कुछ ही समय के भीतर पुलिस ने आरोपी पड़ोसी को इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि क्या वह पूर्व में लगे दुष्कर्म के आरोप में भी शामिल था।

स्थानीय निवासियों और पीड़िता के परिवार ने आरोपी के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने एक बार फिर समाज में कमजोर वर्ग की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

SCROLL FOR NEXT