अंडमान निकोबार आर्टिस्ट वेलफेयर फेडरेशन द्वारा अपने लोगो का शुभारंभ करते हुए सदस्यगण 
टॉप न्यूज़

अंडमान निकोबार आर्टिस्ट वेलफेयर फेडरेशन का गठन, कलाकारों के हितों की रक्षा का संकल्प

सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह के कलाकारों के कल्याण और उनके हक की आवाज बुलंद करने के उद्देश्य से "अंडमान निकोबार आर्टिस्ट वेलफेयर फेडरेशन" का गठन किया गया है। फेडरेशन का पहला औपचारिक परिचय प्रोथरापुर, श्री विजयपुरम, दक्षिण अंडमान में आयोजित एक प्रेस मीट के माध्यम से दिया गया। इस अवसर पर फेडरेशन के महासचिव वाहिद शाह ने उपस्थितजनों को फेडरेशन की संरचना, उद्देश्यों और आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह फेडरेशन द्वीपसमूह के उन सभी कलाकारों के लिए समर्पित है जो विभिन्न कलाओं से जुड़े हुए हैं, जिनमें गायक, अभिनेता, नर्तक, एंकर, मॉडल, रैपर, डीजे, चित्रकार, माइम कलाकार, रंगोली कलाकार, लोक, शास्त्रीय और पश्चिमी कला से संबंधित कलाकार शामिल हैं। वाहिद शाह ने इन सभी कलाकारों से आह्वान किया कि वे फेडरेशन से जुड़ें और एक संगठित मंच पर अपनी आवाज बुलंद करें।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत नीति के तहत स्थानीय कलाकारों को सम्मानजनक रोजगार मिलना चाहिए। द्वीपों में बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली युवा कलाकार हैं, जिन्हें मंच और अवसरों की आवश्यकता है। वाहिद शाह ने निजी आयोजकों, सरकारी संस्थानों, पूजा समितियों, सामाजिक संगठनों, एनजीओ और कॉरपोरेट संस्थाओं से अनुरोध किया कि वे योग्य कलाकारों को प्राथमिकता दें और उन्हें काम के अवसर प्रदान करें।

इस अवसर पर फेडरेशन की वरिष्ठ सदस्य स्मृति कावेरी देब शर्मा ने विशेष रूप से कला और संस्कृति के क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महिलाओं में भी अपार प्रतिभा है, जिसे सामने लाने और समर्थन देने की जरूरत है। उन्होंने फेडरेशन को महिलाओं के लिए भी एक सुरक्षित और समान मंच बताया।

कार्यक्रम में फेडरेशन की प्रबंधन समिति और कार्यकारिणी सदस्यों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही, फेडरेशन का आधिकारिक लोगो भी लॉन्च किया गया, जो इसकी पहचान और उद्देश्य का प्रतीक है। यह भी बताया गया कि फेडरेशन का फेसबुक और यूट्यूब चैनल पहले से ही सक्रिय है, जहां कलाकारों से जुड़ी गतिविधियों को साझा किया जाएगा।

यह पहल द्वीपों में कलाकारों के लिए एक नई शुरुआत मानी जा रही है, जो उन्हें संगठनात्मक ताकत के साथ साथ एक पहचान भी प्रदान करेगी।

SCROLL FOR NEXT