कोलकाता : मंगलवार को सियालदह कोर्ट एक अनोखी शादी का गवाह बना। खास बात यह रही कि दूल्हा पुलिस हिरासत में था और उसी हालत में न्यायाधीश के समक्ष काजी ने शादी संपन्न कराई। जज के आदेश पर दूल्हा और दुल्हन को अगल-बगल खड़ा किया गया और वीडियो बनाया गया। लेकिन दूल्हा पुलिस हिरासत में था। हालांकि उसे जमानत मिल गई, लेकिन दूल्हे को कोर्ट लॉकअप में जाना पड़ा। विवाह के तुरंत बाद युवक को कोर्ट से जमानत मिली और फिर बाहर जाकर दोनों पक्षों में शुरू हुआ मिठाई और बिरयानी से भरा जश्न।
क्या है पूरा मामला
यह अनोखा मामला पूर्व कोलकाता के बेनियापुकुर की एक युवती और तपसिया के रहने वाले मोहम्मद अरमान का है। अरमान एक कारखाने में काम करता है। दोनों की मुलाकात कुछ साल पहले हुई थी और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं। कई बार दोनों साथ घूमने गए। आरोप है कि अरमान ने युवती को शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। कुछ महीनों पहले युवती को पता चला कि वह गर्भवती है। जब युवती ने अरमान से शादी की बात की, तो वह टालमटोल करने लगा और अंततः साफ इनकार कर दिया। शुरू में लड़की ने शर्म के मारे अपने परिवार को कुछ नहीं बताया, लेकिन जब गर्भ चार महीने का हो गया, तब वह टूट गई और परिजनों को सारी बात बतायी।
परिवार ने बेनियापुकुर थाने में बलात्कार और धोखा देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अरमान को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद युवक के परिवार ने रुख बदला और दोनों परिवारों में बातचीत शुरू हुई। अरमान के घरवाले युवती से शादी के लिए राजी हो गए। इसके बाद दोनों पक्षों के वकीलों मोहम्मद साजिद और मोहम्मद आशिर ने कोर्ट में विवाह की अनुमति के लिए अर्जी दी। सियालदह कोर्ट के एसीजेएम ने विवाह की अनुमति दे दी। मंगलवार को वधू पक्ष युवती को लेकर अदालत पहुंचे, जबकि वर पक्ष भी हाजिर रहा। पुलिस अरमान को हिरासत में अदालत लेकर आयी। न्यायाधीश के समक्ष ही अरमान और युवती एक बेंच पर साथ बैठे। काजी मोहम्मद शम्स की उपस्थिति में दोनों ने निकाह की सहमति जताई। अदालत कक्ष के बाहर, काजी ने सभी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए और शादी की कानूनी प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद न्यायाधीश ने अरमान को जमानत दे दी, लेकिन तब तक पुलिस उसकी सुरक्षा में तैनात रही।
निकाह के बाद कोर्ट परिसर में ही दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो और वीडियो सेरेमनी हुई। दोनों के चेहरे पर सहमी सी मुस्कान थी, लेकिन एक नयी शुरुआत की झलक भी साफ दिख रही थी। कोर्ट से बाहर निकलने के बाद दूल्हा अपनी नयी दुल्हन को लेकर घर की ओर रवाना हुआ, जहां दोनों परिवारों ने मिलकर बिरयानी और मिठाई के साथ जश्न मनाया।