-
खेल

World Junior Badminton Championships : तन्वी और उन्नति क्वार्टर फाइनल में

तन्वी ने चीन की सुन ली युआन के खिलाफ दबदबा बनाते हुए 15-8, 15-5 से जीत दर्ज की जबकि आठवीं वरीय उन्नति ने खराब शुरुआत से उबरते हुए मलेशिया की केरिन टी को 15-10, 15-7 से हराया

गुवाहाटी : भारत की उभरती हुई बैडमिंटन खिलाड़ियों तन्वी शर्मा और उन्नति हुड्डा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को यहां अपने-अपने मुकाबले जीतकर बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियन लड़कियों के एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जी दत्तु टीटी ने लड़कों के एकल वर्ग जबकि भव्य छाबड़ा और विशाखा टोप्पो ने मिश्रित युगल में अपने से बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ियों को हराया जिससे नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक और अच्छा दिन रहा। तन्वी ने चीन की सुन ली युआन के खिलाफ दबदबा बनाते हुए 15-8, 15-5 से जीत दर्ज की जबकि आठवीं वरीय उन्नति ने खराब शुरुआत से उबरते हुए मलेशिया की केरिन टी को 15-10, 15-7 से हराया।

क्वार्टर फाइनल में त्नवी की भिड़ंत जापान की साकी मात्सुमोतो से होगी जबकि उन्नति थाईलेंड की दूसरी वरीय अन्यापत फिचितप्रीचासक के खिलाफ उतरेंगी। पहली बार विश्व जूनियर चैंपियनशिप में खेल रहे जी दत्तु ने लड़कों के एकल वर्ग में अमेरिका के गैरेट टेन को 15-12, 15-13 से हराया जबकि भव्य और विशाखा ने थिबॉल्ट गार्डन और अगाथे क्युवास की फ्रांस की तीसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए 12-15, 15-11, 15-12 से जीत दर्ज करते हुए अंतिम आठ में प्रवेश किया। दत्तु के खिलाफ टेन ने दूसरे गेम में 10-14 के स्कोर पर तीन मैच प्वाइंट बचाए लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने चौथे मैच प्वाइंट पर अंक बनाकर अगले दौर में जगह सुनिश्चित की।

दत्तु ने मैच के बाद कहा, ‘उनके (टेन के) पास मेरे से अधिक अनुभव है क्योंकि उन्होंने कुछ सीनियर टूर्नामेंट खेले हैं लेकिन मुझे विश्वास था कि अगर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सका तो मैं उन्हें हरा सकता हूं और मुझे खुशी है कि मैं आज ऐसा कर सका।’ भव्य और विशाखा ने पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए फ्रांस की तीसरी वरीय जोड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया। तीसरे और निर्णायक गेम में विरोधी जोड़ी 11-8 से आगे थी लेकिन भारतीय जोड़ी ने लगातार छह अंक के साथ मैच का रुख बदल दिया। भव्य ने मैच के बाद कहा, ‘8-11 से पिछड़ते हुए कोच ने हमें अधिक आक्रमण करने और नेट पर हल्के शॉट खेलने के लिए कहा जिससे कि हम अधिक आक्रमण कर सकें। हमने बस कोच की बात मानी क्योंकि (कोर्ट के) इस तरफ से आक्रमण करना आसान था।’ भव्य और विशाखा क्वार्टर फाइनल में हुंग बिंग फू और चोउ युन एन की चीनी ताइपे की जोड़ी से भिड़ेंगे जिन्होंने किम तेइ ह्युन और मून इन सियो की जोड़ी को 15-9, 15-11 से शिकस्त दी।  

SCROLL FOR NEXT