सीसीटीवी कैमरे मेंचोर की तस्वीर  
सिलीगुड़ी

मंदिर में चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

सन्मार्ग संवाददाता इस्लामपुर: इस्लामपुर नगरपालिका क्षेत्र चोरी के मामले बढ़ गए । गुरुवार इस्लामपुर के वार्ड नम्बर 4 के तृणमूल पार्षद, और बार एशोशियन के पूर्व अध्यक्ष गुरु दास शाह के घर के मंदिर में चोरी की घटना घटी। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मन्दिर के पुजारी ने बताया मन्दिर के ग्रेल में ताला नहीं लगा था, मां की मूर्ति के गहने गायब थे। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे में एक बदमाश मुख्य द्वार फांदकर घर में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है। फिर, एक बदमाश ने लोहे की रॉड से मंदिर का ताला तोड़ कर सोने के आभूषण चुरा लिए और फरार हो गए । तृणमूल पार्षद ने आरोप लगाया कि करीब 2 साल पहले उनके घर के मंदिर में चोरी हुई थी, जिससे अफरा-तफरी मच गई थी। मंदिर में एक के बाद एक चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पुलिस प्रशासन पर भरोसा है कि वे इस घटना को जल्द सुलझा लेंगे। सूचना मिलने पर इस्लामपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

SCROLL FOR NEXT