कूचबिहार: बाढ़ प्रभावित लोगों में राहत सामग्री वितरण के दौरान भाजपा सांसद और विधायक पर हुए हमले , दुर्गापुर में सामूहिक बलात्कार की घटना और कूचबिहार भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में, भाजपा द्वारा कूचबिहार जिला अधिकारी कार्यालय में विरोध ज्ञापन सौंपने के दौरान उत्तेजना का माहौल बन गया । पुलिस के साथ भाजपा विधायक एवं जिला स्तर के नेताओं का बहस होने की घटना घटित हुई । बुधवार भाजपा जिला कार्यालय के सामने से जुलूस निकाला गया। जुलूस में भाजपा विधायक निखिल रंजन डे, विधायक मालती राभा रॉय, विधायक बरेन चंद्र बर्मन, जिला अध्यक्ष अभिजीत बर्मन और अन्य मौजूद थे। भाजपा के जुलूस शहर के विभिन्न सड़कों से होकर जब जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से 100 मीटर पहुंची है तो पुलिस के तरफ से जुलूस को वहीं पर रोक दिया गया है । भाजपा के कार्यक्रम को केंद्र कर पहले से ही काफी संख्या में पुलिस मौके पर तैनात थी | बाद में वही पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया । पुलिस ने भाजपा विधायक और जिला अध्यक्ष सहित एक प्रतिनिधिमंडल को जिला कार्यालय में प्रवेश करने की अनुमति देने पर वह जिला अधिकारी से मिलने के लिए गए । हालांकि, जब भाजपा विधायक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मिलने के लिए जब वे गए तो तभी पुलिस ने उन्हें रोक दिया । बाद में, भाजपा नेतृत्व के साथ पुलिस के साथ कहा सुनी हो गई । भाजपा विधायक प्रतिनिधि मंडल काफी देर तक जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बैठे रहे । भाजपा नेतृत्व जिलाधिकारी से मिले बिना वापस लौट गए ।
भाजपा तूफानगंज की विधायक मालती राभा राय ने कहा कि, विभिन्न ने जगह ऊपर हमारे सांसद से लेकर हमारे कार्यकर्ता के ऊपर हमला हो रहा है। राज्य में एक के बाद एक महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना घट रही है । स्थानीय स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शांतिपूर्ण रूप से जिला अधिकारी से मिलने के लिए आए थे । यहां के जिला अधिकारी पूरी तरह से सत्ता पार्टी का होकर काम कर रहा है। उन्होंने भाजपा के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात नहीं की | भाजपा के प्रतिनिधि मंडल को रोकने के लिए पुलिस से लेकर सभी कर्मचारियों को नीचे उतरकर हमें रोकने का प्रयास किया गया है । यहां पर कोई भी कानूनी व्यवस्था नहीं है यहां पर तृणमूल कांग्रेस की व्यवस्था चल रही है । जिला अधिकारी दफ्तर तृणमूल कांग्रेस का पार्टी कार्यालय बन गया है। उन्होंने कहा इसके बाद जिस दिन हम यहां वापस आएंगे उस दिन हमें कोई रोक नहीं पाएगा। अगर कानून व्यवस्था में किसी प्रकार की दुविधा उसे दिन होगी तो फिर इसके लिए जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन ही होगा ।
वहीं भाजपा के इस कार्यक्रम को लेकर तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता पार्थ प्रतिम राय ने कहा कि, भाजपा का संगठन नहीं है इसलिए वह जिला अधिकारी दफ्तर में नाटक करने के लिए आते हैं । उनके विधायक अपने क्षेत्र में कोई विकास नहीं कर पाए हैं यहां पर नाटक करके लोगों को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं । असलियत में यह उनके नाटक का हिस्सा है ।