सभा को संबोधित करती मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य  
सिलीगुड़ी

एसआईआर को लेकर राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने दी चेतावनी

सन्मार्ग संवाददाता, मालदह: राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने एसआईआर पर तीखा हमला बोला है। चंद्रिमा ने चेतावनी दी है कि एक भी वैध मतदाता का नाम सूची से बाहर नहीं किया जाएगा। कई लोग कह रहे हैं कि राज्य में 1.2 करोड़ मतदाताओं के नाम सूची से बाहर किए जाएंगे। उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर 2024 में केंद्र सरकार बनाने वालों के वोट अब अवैध मतदाता हैं, तो केंद्र में सत्तारूढ़ दल को इस्तीफा दे देना चाहिए।

मालदह टाउन हॉल में महिला तृणमूल कांग्रेस के राजनीतिक कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य वक्ता चंद्रिमा ने कहा कि अवैध मतदाता सूची से बाहर न हों, इसके लिए महिलाओं को अभी से बूथ-बूथ जाकर मतदाता सूची के साथ काम करना होगा। उन्होंने नारा दिया, महिलार क्षमतार मूल दीदीर तयरी तृणमूल ।

उन्होंने निर्देश दिया कि महिलाओं को शपथ लेनी चाहिए कि एक भी अवैध मतदाता का नाम सूची से बाहर न हो। हमें समूहों में तैयार रहना होगा।

शुक्रवार मालदह में महिला तृणमूल कांग्रेस के राजनीतिक कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्य मंत्री ताजमहल हुसैन, विधायक एवं जिला तृणमूल अध्यक्ष अब्दुर रहीम बख्शी, जिला परिषद अध्यक्ष सहित कई विधायक, मेयर और पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT