सिलीगुड़ी : आगामी छठ पूजा के सफल और सुरक्षित आयोजन को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक रामकिंकऱ हॉल में संपन्न हुई, जिसमें नगर निगम के शीर्ष अधिकारी, प्रशासनिक प्रतिनिधि और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता मेयर गौतम देव ने की, जबकि डिप्टी मेयर रंजन सरकार, चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, सिलीगुड़ी के एसडीओ, डीसीपी ट्रैफिक, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, विभिन्न वार्डों के पार्षद, और एमएमआईसी भी बैठक में शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर के विभिन्न छठ घाटों की सफाई, मरम्मत, बिजली व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण, और पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना था।
मेयर ने बताया कि सभी घाटों की समय से साफ-सफाई और आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान मेयर गौतम देव ने आयोजनकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन भी दिया। पुलिस अधिकारियों ने भी भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत योजना पर चर्चा की। बैठक के बाद मेयर ने कहा कि सिलीगुड़ी में छठ पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिए सभी विभागों के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है। नगर निगम पूरी तरह तैयार है। उन्होंने शहरवासियों को छठ पूजा की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं।