सिलीगुड़ी ः पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव-2026 को अब बमुश्किल 4-5 महीने ही बचे हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों में अभी से ही होड़ लगनी शुरू हो गई है। इस मामले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस भी किसी से पीछे नहीं है। यहां तृणमूल कांग्रेस संचालित सिलीगुड़ी नगर निगम व सिलीगुड़ी महकमा परिषद की ओर से क्रमशः शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों का ताबड़तोड़ शिलान्यास किया जाने लगा है।
सोमवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने 1, 2 व 4 नंबर वार्ड में सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि, 1 नंबर वार्ड में गेट बाजार से हरिजन क्लब होते हुए शनि मंदिर तक पक्का रास्ता 71,40,684 रुपये से निर्मित होगा। वहीं, 2 नंबर वार्ड में नॉर्थ बंगाल नर्सिंग होम व रोटरी क्लब के बगल वाला पक्का रास्ता 58,50,633 रुपये की लागत से बनाया जाएगा। ऐसे ही 4 नंबर वार्ड में दुर्गा नगर अपर साइड लाइन से छोटू के घर तक पक्का रास्ता 73,60,198 रुपये की लागत से बनेगा। इसके लिए राशि उत्तर बंग उन्नयन विभाग की ओर से आवंटित हुई है। आने वाले दिनों में चरणबद्ध रूप से अन्य वार्डों में भी सड़क मरम्मत, कलवर्ट व नाला निर्माण, स्ट्रीट लाइटें आदि के विकास कार्य किए जाएंगे।
मेयर ने कहा कि, सिलीगुड़ी नगर निगम में जब से तृणमूल कांग्रेस का बोर्ड आया है तब से शहर का अभूतपूर्व विकास हुआ है। यहां तीन-साढ़े तीन सालों में जितना विकास हुआ है उतना पहले के माकपा नीत वाममोर्चा संचालित बोर्ड द्वारा लगातार 34 सालों के शासनकाल में भी नहीं हुआ। वर्तमान में शहर के प्रस्तावित विकास कार्यों का 90 प्रतिशत पूरा हो गया है, बाकी 10 प्रतिशत भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। हमारी नेत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में मां-माटी-मानुष की सरकार मां-माटी-मानुष की सेवा को सदैव तन-मन-धन से समर्पित है।
इससे पूर्व मेयर ने बीते रविवार को शहर के 43 नंबर वार्ड अंतर्गत उत्तर बंग मारवाड़ी पैलेस के बगल से सेवक रोड से खाटू श्याम मंदिर होते हुए राष्ट्रीय विकलांग सेवा केंद्र तक बहुप्रतीक्षित रोड का शिलान्यास किया था। वह रोड, कलवर्ट व नाले के साथ 27,46,884 रुपये की लागत से बनाया जाएगा। इस दिन उपरोक्त शिलान्यास समारोह के दाैरान सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार, मेयर परिषद सदस्य रामभजन महतो, 1 नंबर बोरो चेयरपर्सन गार्गी चटर्जी, 1 नंबर वार्ड के पार्षद संजय पाठक व अन्य कई मेयर के साथ-साथ रहे।
गांव में भी सड़क निर्माण की कवायद
सिलीगुड़ी महकमा परिषद की ओर से भी सोमवार को महकमा के खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत बूड़ागंज ग्राम पंचायत के खयेरमणि जोत से हाट खोला तक 800 मीटर कच्ची सड़क को पक्की करने का शिलान्यास किया गया। सिलीगुड़ी महकमा परिषद के कर्माध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने खोरीबाड़ी पंचायत समिति की अध्यक्ष रत्ना राय सिन्हा व बूड़ागंज ग्राम पंचायत प्रधान अनिता राय की मौजूदगी में उक्त सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, कुल 14 लाख रुपये की लागत से उक्त सड़क का निर्माण किया जाएगा। गत 10 वर्षों से उक्त सड़क बदहाल थी। अब उसकी बदहाली दूर हो जाएगी। पक्की सड़क बन जाने से बूड़ा गंज के खयेरमणि जोत, पंताबाड़ी, डांगाभिटा व टीपूजोत इलाके के लोगों को यातायात में काफी सुविधा होगी।