राष्ट्रीय एकता दिवस पर उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी  
सिलीगुड़ी

राजभवन गंगटोक में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया

गंगटोक: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला राष्ट्रीय एकता दिवस शुक्रवार राजभवन, गंगटोक में पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल के आयुक्त-सह-सचिव जितेन्द्र सिंह राजे, राज्यपाल के वरिष्ठ निजी सचिव श्री रतीश चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव श्री दिवस गौतम, तथा राजभवन के अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित हुए थे । कार्यक्रम के तहत भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह राजे ने अधिकारियों और कर्मचारियों से राष्ट्रीय एकता को सशक्त करने तथा राष्ट्र के विकास और प्रगति में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन सरदार पटेल द्वारा प्रतिपादित एकता, अखंडता और देशभक्ति की भावना को सामूहिक रूप से दोहराते हुए किया गया।

SCROLL FOR NEXT