मौके पर उपस्थित सांसद व अन्य  
सिलीगुड़ी

सांसद मनोज टिग्गा ने किया पुल शिलान्यास

अलीपुरदुआर : जिले के कालचीनी ब्लॉक के भाटपाड़ा चाय बागान क्षेत्र में मंगलवार को विकास का एक नया अध्याय शुरू हुआ। क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी होने जा रही। क्षेत्र में सांसद निधि से बनने वाले कलवर्ट का निर्माण कार्य की शुरुआत मंगलवार को अलीपुरदुआर के सांसद मनोज टिग्गा ने की। जानकारी मिली है कि, करीब 14 लाख रुपये की लागत से यह कलवर्ट बनाया जा रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर कालचीनी के विधायक विशाल लामा, भाटपाड़ा चाय बागान के सीनियर मैनेजर एस. के. पांडे सहित कई स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार दोपहर हुआ। पारंपरिक रीति से नारियल फोड़कर सांसद मनोज टिग्गा ने निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस विषय पर सांसद मनोज टिग्गा ने कहा, इस क्षेत्र में झोरा के ऊपर कलवर्ट नहीं होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। बरसात के दिनों में तो यह रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता था। इसके चलते क्षेत्र में कई हादसे हो चुके हैं, लोगों की जाने जा चुकी है।

लंबे समय से लोग यहां ब्रिज तैयार करने की मांग करते आए हैं। लोगों ने कई आंदोलन तक किया है। स्थानीय विधायक और ग्रामीणों ने यह समस्या हमारे संज्ञान में लाई। इसके बाद हमने सांसद निधि से इस कलवर्ट निर्माण का निर्णय लिया। इस काम की शुरुआत हो रही है, और बहुत जल्द यह पुल बनकर तैयार होगा। वहीं कालचीनी विधायक विशाल लामा ने कहा कि, यह पुल केवल भाटपाड़ा बागान के लिए नहीं, बल्कि आसपास के सैकड़ो परिवारों के लिए भी जीवनरेखा साबित होगा। स्थानीय निवासी हीरा मुनि कुजूर जो ने खुशी जताते हुए कहा, हर बार बारिश में झोरा का पानी इतना बढ़ जाता था कि हमें जान जोखिम में डालना पड़ता था। अब पुल बनने से हमारा समय और परेशानी दोनों कम होंगे। भाटपाड़ा चाय बागान के सीनियर मैनेजर एस. के. पांडे ने भी सांसद और विधायक का आभार जताया |

SCROLL FOR NEXT