पीड़ितों को संबोधित करती मुख्यमंत्री  
सिलीगुड़ी

मुख्यमंत्री ने भूस्खलन पीड़ित परिवारों के सदस्यों को विभिन्न पक्षों से सहयोग किया

कर्सियांग: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने दार्जिलिंग महकमा अन्तर्गत जोर बंगला-सुखिया पोखरी खण्ड कार्यलय परिसर में हाल हीं में हुई प्राकृतिक आपदा व भूस्खलन से प्रभावित पीड़ितों को विभिन्न पक्षों से सरकारी सहूलियत प्रदान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों से बातचीत किया एवं उन्हें विभिन्न राहत सामग्री वितरण किया । इसके अलावा मुख्यमंत्री ने चार अतिरिक्त भूस्खलन पीड़ित परिवार के सदस्यों को पांच लाख रूपये की आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए चेक वितरण किया । इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने 10 पीड़ित परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी के लिए अपॉइंटमेंट लेटर अर्थात् नियुक्त पत्र भी प्रदान किया ।

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा किया कि जिन लोगों का घर भूस्खलन में ढह गया है, उन्हें 1 लाख 20 हजार रुपए की आर्थिक सहयोग प्रदान करेंगे । इसके अलावा, जिन लोगों का भूस्खलन के चपेट में विशेष विभिन्न महत्वपूर्ण दस्तावेज नष्ट हो गया है, उन्हें तत्काल सभी दस्तावेज उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वे 7 अक्टूबर को दूधिया में पीड़ित परिवारों से मिले एवं अगले दिन पीड़ित परिवार के सदस्यों को 5 लाख रूपये प्रति सदस्यों को आर्थिक सहयोग एवं राहत सामग्री आगे भी वितरण कर चुकीं हैं। यही नहीं, प्राकृतिक आपदा के बाद से ही, सिविल एडमिनिस्ट्रेशन, पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन एवं अन्य विभिन्न संबंधित सरकारी विभाग के अधिकारीयों ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल बचाव काम किया एवं सभी जाम सड़कों को सफाई करके यातायात पुनः बहाली किया । उन्होंने सभी सम्बन्धित विभाग एवं अधिकारियों प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया।

SCROLL FOR NEXT