Volunteers and DHR officials standing with the poster 
सिलीगुड़ी

कर्सियांग से महानदी तक गांधी के पदचिह्नों पर शताब्दी मार्च

सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर)ने शनिवार कर्सियांग से महानदी तक चलने वाले ‘शताब्दी मार्च’ के चरण को सफलतापूर्वक पूरा किया। यह कार्यक्रम महात्मा गांधी की दार्जिलिंग यात्रा के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। इस मार्च में सौ से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया, जिन्होंने गांधीजी के पदचिह्नों पर चलते हुए शांति और पवित्रता के अमर संदेश को आगे बढ़ाया।


विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और गांधीजी की ऐतिहासिक पदयात्रा को पुनर्जीवित करते हुए सादगी और सत्य के उनके मूल्यों को अपनाने की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय संगठनों द्वारा गठित “प्लॉगिंग टीमें” मार्ग के किनारे स्वच्छता अभियान चलाती रहीं, जिससे स्वच्छ भारत अभियान और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी गूंज उठा। इन प्रयासों ने गांधीवादी सिद्धांतों और आधुनिक नागरिक जिम्मेदारी के बीच तालमेल को और सशक्त किया।

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे द्वारा सामुदायिक साझेदारों के सहयोग से आयोजित यह शताब्दी मार्च आने वाले सप्ताहांतों में भी पहाड़ियों के विभिन्न मार्गों से जारी रहेगा, ताकि एकता, शांति और स्मरण की भावना पूरे हिमालयी क्षेत्र में फैलाई जा सके।

SCROLL FOR NEXT