शिक्षा

उच्च माध्यमिक के पाठ्यक्रम को पूरा करने पर स्कूलों का विशेष फोकस

2026 के विधानसभा चुनाव को लेकर बदला गया परीक्षा का समय ऑनलाइन व स्पेशल क्लासेस की होगी व्यवस्था

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : कई स्कूलों ने दीपावली और छठ की छुट्टियों के बाद तुरंत 12वीं कक्षा की पढ़ाई शुरू करने का फैसला लिया है, तो कुछ स्कूलों में छात्रों के लिए स्पेशल और ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था की जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि 2026 में विधानसभा चुनाव है, जिस कारण उच्च माध्यमिक के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा निर्धारित समय से पहले करायी जाने का फैसला लिया गया है। परीक्षाएं अगले साल 12 से 27 फरवरी के दौरान आयोजित की जाएंगी। शिक्षक इस बात को लेकर चिंतित हैं कि लगभग तीन महीने में पाठ्यक्रम कैसे पूरा होगा। समय का आभाव होने के कारण कुछ स्कूल मैनेजमेंट की ओर से बताया गया है कि छठ की छुट्टी के बाद परीक्षा होने तक उच्च माध्यमिक के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा देने वाले छात्रों को स्कूल की ओर से कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी। 31 दिसंबर हो या ठंड की छुट्टियां, छात्रों को सभी दिन स्कूल आना होगा, ताकि सिलेबस को पूरा किया जा सके।

क्या कहा गया स्कूल मैनेजमेंट की ओर से?

जोधपुर पार्क ब्यॉज स्कूल के असिस्टेंट हेड मास्टर उत्तम कुमार मंडल ने बताया कि सिलेबस पूरा करने के लिए स्कूल खुलने के बाद स्पेशल क्लासेस की व्यवस्था कराई जाएगी। आने वाले दिनों में उच्च माध्यमिक की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए रविवार छोड़कर सभी दिन स्कूल खुले रहेंगे। नारायणदास बांगुर मेमोरियल मल्टीपर्पस स्कूल के हेड मास्टर संजय बरुआ ने कहा कि हमें ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अगर सिलेबस कम कर दिया जाता तो काफी राहत मिलती।

क्या कहा गया संसद की ओर से?

उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद की सचिव प्रियदर्शिनी मल्लिक ने कहा कि सिलेबस पूरा करने के लिए स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था करने के बारे में कहा गया है। उन्होंने कहा कि छात्र परीक्षा के लिए तैयारी करें, अगर कोई असुविधा हुई तो उस मुताबिक निर्णय लिया जाएगा।

SCROLL FOR NEXT