कोलकाता : महानगर में एक घर के अंदर से एक महिला का शव मिला और पास ही एक चिट्ठी पर लिखा था , ‘हमारी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।’
नोट पढ़ते ही पुलिस को शक हुआ। अगर यह आत्महत्या है, तो ‘हमारी मौत’ क्यों लिखा है? पुलिस ने जांच शुरू की, और जल्द ही इस रहस्यमय मौत की परतें खुलने लगीं।घटना श्यामपुकुर थाना क्षेत्र के डिस्पेंसरी लेन में शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। रविवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि महिला की मौत आत्महत्या से नहीं, बल्कि गला दबाकर हत्या से हुई है। इसके बाद पुलिस को शक हुआ कि महिला का पति ही इस वारदात के पीछे है, जो अब फरार है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि लगभग दस साल पहले श्यामपुकुर क्षेत्र के दुर्गाचरण मुखर्जी स्ट्रीट के निवासी बसुदेव देवनाथ की बेटी पूजा का विवाह उसी क्षेत्र के डिस्पेंसरी लेन के निवासी सुमित पुरकायस्थ से हुआ था। इस दंपती की एक बेटी भी है। सुमित बैरकपुर की एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। नौकरी में समस्या होने पर बाद में उन्होंने न्यू टाउन की एक निजी कंपनी में जॉइन किया। लगभग हर रोज पूजा पुरकायस्थ से मिलना या फोन पर बात करना उसकी मां स्वप्ना देवनाथ से होता था। लेकिन शनिवार दोपहर से मां और पिता बेटी से फोन पर किसी भी तरह संपर्क नहीं कर पा रहे थे। महिला जब अपनी बेटी के घर पहुंची तो उसे मृत पाया। इस तरह पूरा 'क्राइम सीन' सजाया गया था कि देखकर लगे पूजा ने आत्महत्या की है। पास में 'सुसाइड नोट' भी रखा था। उसे देखकर पूजा के परिवार वालों को भी संदेह हुआ। उन्होंने भी नोट पर अपनी बेटी की लिखावट है या नहीं, इस पर संदेह जताया।
सुसाइड नोट में 'हमारी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं' क्यों लिखा, इस पर पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू की । साथ ही देखा गया कि पूजा के पति सुमित का मोबाइल फोन बंद है। सुमित क्यों और कहां भागे, इस पर सवाल उठे। इसी बीच शनिवार देर रात श्यामपुकुर थाने में स्वप्ना देवनाथ पहुंचीं। उन्होंने लिखित रूप से पुलिस से शिकायत की कि उनकी बेटी की हत्या अज्ञात व्यक्ति ने की है। इसी शिकायत के आधार पर शनिवार रात ही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। म
अवैध संबंध में शक की हत्या
जांच में सामने आया कि सुमित अपनी पत्नी पूजा पर संदेह करता था। सुमित ने अपने करीबियों से कहा था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध है। इस मुद्दे पर दंपती के बीच कई बार वैवाहिक कलह हुई। पुलिस का अनुमान है कि शनिवार को मामला चरम पर पहुंच गया। उसके बाद गला दबाकर सुमित ने पत्नी की हत्या कर दी। खुद को बचाने के लिए घर में ही आत्महत्या का सीन सजाया। पत्नी की लिखावट की नकल करने की कोशिश कर खुद 'फर्जी सुसाइड नोट' लिखा। लेकिन 'हमारी' शब्द से ही पुलिस को संदेह हुआ।