कोलकाता : कोलकाता प्रीमियर लीग में फुटबॉल मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच के सिलसिले में पुलिस ने रविवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान आकाश दास और राहुल साहा उर्फ राज के रूप में हुई है। आकाश खिदिरपुर क्लब में टीम मैनेजर के पद पर कार्यरत है, जबकि राहुल उसी क्लब का मीडिया मैनेजर है। रविवार की शाम कोलकाता पुलिस के एआरएस अधिकारियों ने दोनों को बैरकपुर और बेलघरिया स्थित उनके घर से पकड़ा है। सोमवार को अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 17 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
क्या है पूरा मामला
कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट सीपी क्राइम रूपेश कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पहले इंडियन फुटबॉल एसोसिएशन वेस्ट बंगाल ने प्रीमियर डिविजन लीग के मैचों में फिक्सिंग का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी थी। मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने कई दिनों पहले जांच शुरू की थी। शिकायत में कहा गया था कि कुछ लोग सट्टेबाजी के जरिए लीग मैचों के परिणाम पहले से तय कर रहे हैं और इससे मोटी रकम कमा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान कई संदिग्धों की निगरानी की गयी और डिजिटल साक्ष्य जुटाए गए। इन्हीं सुरागों के आधार पर रविवार को एफआईआर दर्ज करने के बाद दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। आकाश को उत्तर 24 परगना के बैरकपुर से और राहुल को बेलघरिया से पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने आंशिक रूप से अपराध स्वीकार किया है। साथ ही उन्होंने पुलिस को कुछ और नाम बताए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय की ओर से फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि पूछताछ में किन-किन लोगों के नाम सामने आये हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच अभी प्रारंभिक चरण में है। अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पुलिस यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि कितने मैच ‘फिक्स’ किये गये थे, इसमें कौन-कौन शामिल थे और क्या इस साजिश का कोई अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संबंध है। लालबाजार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने खुलासा किया कि आकाश और राहुल सीधे तौर पर सट्टेबाजी नेटवर्क से जुड़े थे और उन्होंने कुछ खिलाड़ियों को मैच ‘फिक्स’ करने के लिए प्रभावित किया था। पुलिस के अनुसार, कुछ मैचों के नतीजे पहले से तय थे। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया कि खिलाड़ियों को कितनी रकम दी गयी थी।