पुलिस मामले की जांच में जुटी
सतीश, सन्मार्ग संवाददाता
हुगली: गुड़ाप थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर कनाजुली क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन मूर्तिकारों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बिभास मंडल (30), निमाई दास (38) और कौशिक मंडल (28) के रूप में हुई है। बिभास उत्तर 24 परगना के हिंगलगंज, कौशिक मंडल हारोआ थाना क्षेत्र और निमाई कोलकाता के रवींद्र सरोवर थाना क्षेत्र का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि ये तीनों पेशे से मूर्तिकार थे और एक वाहन में सवार होकर आसनसोल से हिंगलगंज जा रहे थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर गुड़ाप के कनाजुली में इनके वाहन को पीछे से एक अन्य वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन अनियंत्रित हो गया, जिससे यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां तीनों की मौत हो गई।गुड़ाप थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे का कारण जानने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। हालांकि, टक्कर मारने वाला वाहन फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन की स्पीड और अन्य वाहन के ड्राइवर की लापरवाही प्रारंभिक रूप से कारण लग रही है। जांच में गवाहों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। यह हादसा क्षेत्र में सनसनी फैला गया। स्थानीय लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ते हादसों को लेकर चिंतित हैं। एक निवासी ने कहा, "रोजाना वाहनों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन सुरक्षा उपाय अपर्याप्त हैं।" मृतकों के परिवार वाले स्तब्ध हैं। बिभास की पत्नी ने रोते हुए कहा, "वे दुर्गा पूजा की मूर्तियां बनाने के लिए आसनसोल से लौट रहे थे। अब कौन संभालेगा घर?" कौशिक के भाई ने बताया कि वे सभी एक ही कार्यशाला से जुड़े थे और छठ पूजा के लिए भी तैयारियां कर रहे थे। निमाई के परिवार ने पुलिस से फरार वाहन को जल्द पकड़ने की अपील की।
पुलिस ने आईपीसी की धारा 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया है। केंद्रीय मोटर वाहन विभाग से भी सहयोग मांगा गया है। यह घटना सड़क सुरक्षा पर सवाल उठाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट और साइनेज की कमी हादसों को न्योता दे रही है। स्थानीय प्रशासन ने परिजनों को सहायता राशि देने का आश्वासन दिया। जांच में नई जानकारियां सामने आ सकती हैं, जो अन्य हादसों को रोकने में मदद करेंगी।