ब्रेसब्रिज के पास लक्ष्मीपूजा को केंद्र कर जगन्नाथ धाम की तर्ज पर बना पंडाल की तस्वीर 
कोलकाता सिटी

ब्रेसब्रिज के पास जगन्नाथ धाम की तर्ज पर बना भव्य पंडाल बना आकर्षण का केंद्र

मंत्री फिरहाद हकीम ने 3 अक्टूबर को किया पूजा का उद्घाटन पूजा को केंद्र बनाकर इलाके में लोगों के बीच उत्साह चरम पर

राम बालक, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : जननायक हेमंत बसु बाजार कल्याण समिति द्वारा ब्रेसब्रिज के पास आयोजित मां लक्ष्मी पूजा इस बार विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस पूजा के लिए प्रसिद्ध दीघा स्थित जगन्नाथ धाम की तर्ज पर एक भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है, जिसकी भव्यता लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। करीब 70 फीट ऊंचे इस पंडाल को बनाने में डायमंड हार्बर के कलाकारों ने लगभग तीन महीने का समय लिया। लगभग 20 से 22 कारीगरों की टीम ने मिलकर इस पंडाल को तैयार किया है, जो न सिर्फ कोलकाता के लोगों, बल्कि आस-पास के इलाकों से आने वाले श्रद्धालुओं और दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। पंडाल के भीतर स्थापित मां लक्ष्मी की प्रतिमा भी विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र है। 12 फीट ऊंची इस मॉडल प्रतिमा को देखने के लिए दूर-दराज से लोग आ रहे हैं। पूजा स्थल पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे वहां का माहौल भक्तिमय और सांस्कृतिक रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है। सोमवार को श्री श्री कोजागरी लक्ष्मी पूजा की गई।

पंडाल के अंदर पूजा कमेटी के सदस्यों की तस्वीर

50वें वर्ष में प्रवेश पर लक्ष्मी पूजा महोत्सव, 12 दिवसीय मेला बना आकर्षण का केंद्र

जननायक हेमंत बसु बाजार कल्याण समिति के संयुक्त सचिव बिमल कृष्ण दास ने बताया कि इस वर्ष समिति द्वारा आयोजित लक्ष्मी पूजा का यह 50 वां वर्ष है, जिसे लेकर विशेष उत्सव का आयोजन किया गया है। पूजा का उद्घाटन 3 अक्टूबर को राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने किया। पूजा को केंद्र बनाकर 12 दिनों तक चलने वाले मेले का आयोजन भी किया गया है, जिसमें हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं। मेले में झूले, खाने-पीने के स्टॉल, हस्तशिल्प की दुकानें, और बच्चों व परिवारों के लिए मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध हैं। यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक बन गया है, बल्कि सांस्कृतिक विरासत को संजोने का एक जीवंत उदाहरण भी प्रस्तुत कर रहा है।

SCROLL FOR NEXT