कोलकाता :राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएसकेएम अस्पताल (S.S.K.M Hospital) में बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ ट्रॉमा केयर विभाग के शौचालय में छेड़छाड़ की घटना सामने आई। आरोपित व्यक्ति, जिसकी पहचान अमित मलिक के रूप में हुई है, को भवानीपुर थाने की पुलिस ने धापा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। अस्पताल की प्रतिष्ठा, सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक निगरानी पर सवाल उठाने वाली इस घटना ने राज्यभर में गहरी चिंता पैदा कर दी है।
बुधवार दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे, दक्षिण 24 परगना जिले की एक गरीब परिवार की 14 वर्षीय लड़की अपने पिता, माँ और दादी के साथ एसएसकेएम अस्पताल पहुंची थी। लड़की को लगातार पेट दर्द की शिकायत थी और उसे सामान्य जांच के लिए अस्पताल के ओपीडी सेक्शन में भेजा गया था।
अस्पताल के भीड़भाड़ वाले परिसर में लंबी कतारें थीं। मरीजों और उनके परिजनों को टिकट के लिए कई घंटे इंतजार करना पड़ रहा था। तभी, एक व्यक्ति वार्ड बॉय की पोशाक (सफेद एप्रन और नीले बैज) में वहां आया और परिवार से बातचीत करने लगा। उसने अपना नाम अमित मलिक बताया और दावा किया कि वह अस्पताल का कर्मचारी है और “अंदर से” टिकट दिलवा सकता है।
परिजनों ने पहले संदेह जताया, लेकिन व्यक्ति की वर्दी और आत्मविश्वास देखकर उन्होंने उस पर भरोसा कर लिया। आरोपी ने कहा कि बच्ची को साथ ले चलना होगा ताकि “डॉक्टर की प्राथमिक जांच” कराई जा सके। कुछ ही मिनटों बाद वह लड़की को लेकर अस्पताल के ट्रॉमा केयर विभाग की ओर चला गया।
ट्रॉमा केयर विभाग, जो मुख्य भवन के पश्चिमी हिस्से में स्थित है, आम तौर पर गंभीर मरीजों और दुर्घटनाग्रस्त लोगों के इलाज के लिए होता है। वहाँ प्रवेश सामान्यतः केवल चिकित्सक या अधिकृत कर्मचारी को ही मिलता है।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने लड़की को ट्रॉमा केयर के सार्वजनिक शौचालय में ले जाकर उसका यौन उत्पीड़न किया। कुछ ही मिनटों बाद बच्ची की तेज़ चीखें सुनकर आसपास मौजूद मरीज, अटेंडेंट और सुरक्षा गार्ड मौके पर दौड़े।
सुरक्षा कर्मियों ने जब दरवाजा तोड़ा तो आरोपी वहां से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन भीड़ देखकर वह पिछले गेट से फरार हो गया।