रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
सोनारपुर : कस्टम्स अधिकारी प्रदीप कुमार पर हमले के मामले में पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम साबिर हुसैन उर्फ मंटू है, जो राघवपुर का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार, अभियुक्त को रॉड लेकर दिशारी मेगा सिटी में प्रवेश करते सीसीटीवी में देखा गया था। पुलिस ने फुटेज खंगालकर उसे गिरफ्तार किया। इस मामले में अब तक कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले गिरफ्तार चार अभियुक्तों को जमानत पर रिहा किया जा चुका है। बारुईपुर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोनारपुर के दिशारी मेगा सिटी में प्रदीप से मारपीट की घटना के बाद सोनारपुर थाने की चौकी बनाई गई है। अब शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक इलाके में पुलिस तैनात रहेगी। किसी समस्या पर तुरंत संपर्क के लिए सोनारपुर थाने का फोन नंबर निवासियों में साझा किया गया है। इससे मेगा सिटी के निवासियों का डर दूर हो रहा है। घटना के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने आवासन की सुरक्षा के लिए ‘विशेष व्यवस्था’ शुरू की है। शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक पुलिस पोस्टिंग रहेगी। रात में नियमित गश्त की व्यवस्था भी की गई है। मंगलवार रात साढ़े 9 बजे सोनारपुर दक्षिण की तृणमूल विधायक लवली मैत्र (अरुंधति मैत्र) ने निवासियों के साथ बैठक की। बैठक में सोनारपुर थाने के आईसी आशीष दास, राजपुर-सोनारपुर नगरपालिका के वार्ड 24 के पार्षद राजीव पुरोहित और पुलिस-प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे। गहन चर्चा देर रात तक चली। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि ऐसी घटना भविष्य में नहीं होगी। निवासियों को थाना नंबर और पीसी पार्टी इंचार्ज सुरजीत दास का निजी मोबाइल नंबर दिया गया ताकि आपात स्थिति में तुरंत संपर्क हो सके। निवासियों ने बताया कि शुक्रवार रात की घटना के बाद से वे आतंकित थे। प्रशासन के कदम और बैठक के बाद कुछ राहत महसूस कर रहे हैं।