सांसद प्रतिमा मंडल हाई स्कूल के मुख्य गेट का उद्घाटन करती हुईं 
कोलकाता सिटी

सांसद प्रतिमा ने हाई स्कूल के मुख्य गेट का उद्घाटन किया

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

जयनगर : जयनगर की तृणमूल कांग्रेस सांसद प्रतिमा मंडल ने शनिवार को जयनगर-दो ब्लॉक के मैयदा ग्राम पंचायत अंतर्गत मनिपुर बांसतल्ला हाई स्कूल के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित मुख्य गेट और चाताल का उद्घाटन किया। एमपी लैड फंड से वित्तपोषित इस परियोजना की लंबे समय से मांग की जा रही थी, जिससे स्कूल की गरिमा और सुरक्षा में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उद्घाटन अवसर पर सांसद ने कहा कि नया मुख्य गेट स्कूल के बच्चों को सुरक्षा और सुविधा प्रदान करेगा, जिससे उनका उत्साह चरम पर है। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और उत्साहपूर्वक भाग लिया। नृत्य, गायन और नाटक जैसी प्रस्तुतियों ने समारोह को यादगार बना दिया। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि शताब्दी वर्ष में यह परियोजना छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी।

मनिपुर बांसतल्ला हाईस्कूल के नये गेट की तस्वीर

जनसंपर्क अभियान: सांसद ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, तत्काल कार्रवाई के निर्देश

इसके पश्चात सांसद जयनगर विधानसभा क्षेत्र के हरिनारायणपुर चौरास्ता मोड़ पहुंचीं, जहां जनसंपर्क अभियान आयोजित हुआ। यहां उन्होंने स्थानीय निवासियों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। ग्रामीणों ने सांसद से जल निकासी, सड़क मरम्मत और स्वास्थ्य सेवाओं की मांग की। सांसद ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

सकारात्मक संदेश: शिक्षा-विकास में निवेश का वादा, ग्रामीणों में उत्साह

स्कूल प्रशासन और ग्रामवासियों ने सांसद को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आयोजन से क्षेत्र में शिक्षा और विकास के प्रति सकारात्मक संदेश गया। शताब्दी वर्ष में यह परियोजना स्कूल के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी। सांसद प्रतिमा मंडल ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में और अधिक निवेश किया जाएगा ताकि ग्रामीण बच्चे बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत सदस्य, शिक्षक और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जनसंपर्क अभियान के दौरान सांसद ने महिलाओं और युवाओं से विशेष रूप से बातचीत की। उन्होंने सरकार की योजनाओं जैसे लक्ष्मीर भंडार, स्वास्थ साथी और छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी दी। ग्रामीणों ने सांसद की सक्रियता की सराहना की। इस दोहरे आयोजन ने जयनगर क्षेत्र में विकास की नई लहर पैदा की है।

SCROLL FOR NEXT