रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
काकद्वीप: मथुरापुर के तृणमूल कांग्रेस सांसद बापी हालदार ने गुरुवार को इराक में फंसे प्रवासी श्रमिकों के परिजनों को मथुरापुर के पार्टी कार्यालय में बुलाकर उनके बीच वस्त्र और खाद्य सामग्री वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पहल तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर की गई है। सांसद ने बताया कि अभिषेक के नेतृत्व में फंसे श्रमिकों के परिवारों को हर संभव मदद दी जा रही है और आगे भी सहायता जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जैसे ही नामखाना और आसपास के क्षेत्रों के श्रमिकों के इराक में फंसे होने की खबर मिली, उन्होंने तुरंत यह सूचना अभिषेक को दी। इसके बाद पार्टी और प्रशासन ने मिलकर प्रभावित परिवारों को भोजन, वस्त्र और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई। सांसद हालदार ने बताया कि गत 5 अक्टूबर को नामखाना के मफिजुल मंडल नामक प्रवासी श्रमिक सुरक्षित रूप से अपने घर लौट आए हैं, जबकि कई अन्य श्रमिक शनिवार तक इराक से काकद्वीप लौटने की प्रक्रिया में हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी श्रमिक एक एजेंट के माध्यम से इराक गए थे और बाद में वहीं फंस गए। अब वीजा सक्रिय होने के बाद सभी को सुरक्षित वापस लाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। सांसद ने यह भी बताया कि पार्टी और राज्य सरकार श्रमिकों को हर संभव सहयोग दे रही है ताकि वे अपने परिवारों के साथ फिर से सामान्य जीवन जी सकें। उन्होंने कहा कि लौटे हुए श्रमिकों को पश्चिम बंगाल सरकार की ‘कर्मश्री योजना’ के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उनकी आजीविका सुनिश्चित हो सके। बापी हालदार ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल हमेशा सभी राज्यों के लोगों का स्वागत करता है। “हमारे राज्य में अन्य राज्यों के करीब दो करोड़ लोग रहते हैं, और उन्हें कभी किसी भी तरह की परेशानी नहीं दी जाती,” उन्होंने कहा। सांसद ने यह भी आश्वासन दिया कि इराक में अब भी फंसे सभी प्रवासी श्रमिकों को शीघ्र भारत वापस लाने के लिए केंद्र और राज्य स्तर पर लगातार प्रयास जारी हैं।