सांकेतिक फोटो  
कोलकाता सिटी

व्यवसायी हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

महेशतल्ला: रवींद्रनगर थाना क्षेत्र के महेशतला नगर पालिका के वार्ड नंबर 5, पांचुर गाजीपाड़ा इलाके में 6 अगस्त को हुई व्यवसायी की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त नूर आलम मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी से मामले के पूरे हत्याकांड के पर्दाफाश की उम्मीद जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, इलाके में शेख ताजउद्दीन नामक व्यवसायी का शव बोरे में बंद हालत में बरामद किया गया था। ताजउद्दीन मूल रूप से कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 139, राजाबागान थाना क्षेत्र के निवासी थे। उनका परिवार 16 जुलाई से उन्हें लापता बता रहा था। 17 जुलाई को महेशतल्ला थाना क्षेत्र के आकरा मदरसा के पास से उनका स्कूटर बरामद किया गया। इसके बाद परिजनों ने थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और आरोप लगाया कि ताजउद्दीन के जानकारों या दोस्तों ने उनकी हत्या की है। जांच के दौरान पुलिस ने पहले तीन और बाद में दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया था। अब मुख्य अभियुक्त नूर आलम मंडल की गिरफ्तारी के साथ ही मामले की मुख्य गुत्थी सुलझने की संभावना बढ़ गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नूर आलम मंडल इस हत्या में सबसे बड़ा हाथ रखने वाला आरोपी था और उसकी गिरफ्तारी से पूरे हत्याकांड की योजना और इसमें शामिल अन्य लोगों के संबंधों का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस मामले की तह तक जाकर सभी आरोपितों से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरा केस कोर्ट में पेश किया जाएगा और न्यायिक प्रक्रिया के तहत सभी दोषियों को सजा दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी। इस गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों में राहत की भावना है। वहीं, पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और कहा है कि ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। व्यवसायी के परिजन ने कड़ी सजा की मांग की है।

SCROLL FOR NEXT