हरिदेवपुर में इसी जगह मारी गयी थी महिला को गोली हरिदेवपुर में इसी जगह मारी गयी थी महिला को गोली
कोलकाता सिटी

हरिदेवपुर शूटआउट: प्रेमिका ने रिश्ता तोड़ा तो मार दी गोली

तीन घंटे में गिरफ्तार हुआ अभियुक्त बबलू घोष

कोलकाता : महानगर में प्रेमिका द्वारा रिश्ता तोड़े जाने से नाराज एक व्यक्ति ने दिन दहाड़े उसे गोली मार दी। घटना सोमवार की सुबह हरिदेवपुर थानांतर्गत कालीपद मुखर्जी रोड की है। फायरिंग में मौसमी हाल्दार नामक महिला की पीठ में गोली लगी है। उसे गंभीर अवस्था में एमआर बांगुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, वारदात के महज तीन घंटे के भीतर ही पुलिस ने अभियुक्त युवक बबलू घोष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे पीटीएस के पास एक कार से पकड़ा। बताया जा रहा है कि वह अपनी प्रेमिका को गोली मारने के बाद अपने घर में ताला लगाकर सारा सामान किराये की कार में लेकर फरार हो रहा था। इस दौरान हरिदेवपुर थाना के ओसी प्रसून दे सरकार के निर्देशानुसार में सब इंस्पेक्टर जयदेव बैरागी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार का नंबर ट्रैक कर अभियुक्त को धर दबोचा।

मॉर्निंग वॉक के दौरान महिला को मारी थी गोली

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 6.30 बजे मौसमी हलदार नाम की महिला रोज़ाना की तरह टहलने निकली थीं। तभी बाइक पर सवार दो लोगों ने उन पर गोलियां चला दीं। गोली उनकी पीठ में लगी और वे लहूलुहान होकर गिर पड़ीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घायल अवस्था में मौसमी ने हमलावर का नाम बबलू बताया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बबलू घोष, जो मौसमी का पड़ोसी है, उसके साथ लंबे समय से प्रेम संबंध में था। यह रिश्ता मोहल्ले में किसी से छिपा नहीं था। लोगों का मानना है कि रिश्ते में आयी दरार ही इस हमले की असली वजह है।

गोली लगने के बाद घायल महिला

9 साल पहले बबलू की पत्नी की हुई थी मौत

जांच में सामने आया है कि बबलू घोष चिकन की दुकान चलाता है। करीब नौ साल पहले पत्नी की मृत्यु के बाद से उसका मौसमी हलदार के साथ संबंध था। दोनों ने चुपचाप शादी भी कर ली थी। बबलू की एक बेटी की शादी हो चुकी है। हाल ही में जब मौसमी इस रिश्ते से बाहर निकलना चाहती थी, तब बबलू ने उस पर दबाव डालना शुरू किया। वह चाहता था कि मौसमी अपने परिवार को छोड़कर उसके साथ रहे लेकिन जब मौसमी ने इनकार कर दिया, तो बबलू ने हिंसक रास्ता अपना लिया। बताया जाता है कि उसने एक ग्राहक से बंदूक हासिल की और सोमवार की सुबह मौसमी पर गोली चला दी। वारदात के बाद वह घर से अपना सामान लेकर किराये की कार में फरार हो गया।

स्मार्ट ऑपरेशन में पुलिस ने सफलता पायी

पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि बबलू किस कार में भागा था। पुलिस ने कार मालिक को खोज निकाला और उससे पूछताछ की। इसके बाद ओसी प्रसून दे सरकार और एडिशनल ओसी सुदीप्त देवघरिया के नेतृत्व में पुलिस ने एक रणनीतिक योजना बनायी। पुलिस ने कार मालिक को ग्राहक बनकर फोन किया और नयी बुकिंग के बहाने जानकारी जुटायी। तब पता चला कि कार हावड़ा के पांचला क्षेत्र में गयी है। कार का नंबर मिलने के बाद पुलिस ने उसका पीछा किया। तभी पीटीएस के पास वही कार दिखाई दी। जांच करने पर बबलू घोष उसी कार में बैठा मिला। पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और हथियार बरामद कर लिये। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बबलू को बंदूक किसने दी थी और वारदात में उसके साथ शामिल अन्य व्यक्ति कौन था।

SCROLL FOR NEXT