सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पेरिस के प्रसिद्ध लूव्र म्यूजियम के अपोलो गैलरी से फ्रेंच क्राउन ज्वेलरी की सनसनीखेज चोरी के कुछ ही घंटों बाद, भारत के सबसे बड़े संग्रहालय इंडियन म्यूजियम ने अपनी सुरक्षा का जायजा लिया। इस संग्रहालय में विभिन्न प्रकार के गहने और आभूषण संग्रहित हैं। वहीं, शहर का सबसे अधिक देखने वाला संग्रहालय, विक्टोरिया मेमोरियल हॉल भी मंगलवार को अपनी सुरक्षा का ऑडिट करेगा।
इंडियन म्यूजियम के निदेशक अरिजित दत्ता चौधरी ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा समीक्षा करने और कमजोर जगहों की पहचान कर उनकी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, "लूव्र से आठ अनमोल शाही गहनों की चोरी के बाद सभी संग्रहालय अपनी सुरक्षा की समीक्षा कर रहे हैं। हमने CISF और सुरक्षा स्टाफ को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है। गैलरी में तैनात स्टाफ ऑपरेशन के दौरान चौकस रहेगा और बंद होने के बाद गश्त पर तैनात गार्ड सतर्क रहेंगे। मैंने यह भी कहा है कि सभी CCTV सही से काम करें और कंट्रोल रूम में इसकी निगरानी पूरी तरह से हो।"
चोर सुबह लगभग 9.30 बजे लूव्र में एक फर्नीचर लिफ्ट का इस्तेमाल कर अपोलो गैलरी की पहली मंजिल की खिड़की के रास्ते अंदर घुसे। इस गैलरी में नपोलियन के गहने थे, जिनमें तीन ऐतिहासिक हीरे — रीजेंट, सैंसी और हॉर्टेंशिया शामिल थे। एक आगंतुक द्वारा लिया गया वीडियो सामने आया है जिसमें एक संदिग्ध डिस्प्ले केस को काटते हुए दिख रहा है, जबकि अन्य पर्यटक वहां से गुजर रहे थे।
इंडियन म्यूजियम से पिछली बार एक हाई-प्रोफाइल चोरी दिसंबर 2004 में हुई थी, जब संग्रहालय खुला था। तब 5वीं सदी के एक बुद्ध की प्रतिमा चोरी हो गई थी।
इंडियन म्यूजियम के संग्रह में कीमती गहने, आभूषण और दुर्लभ कलाकृतियाँ संग्रहित हैं, जिन्हें सुरक्षित तिजोरी में रखा गया है। इसमें भगवान गणेश का पेंडेंट, कमरबंध, शेल रिंग्स की माला, नेपाल से आए कमल के आकार के झुमके, तांबे के झुमके और टैगोर परिवार के गहने शामिल हैं। निदेशक ने बताया कि संग्रहालय में कीमती सिक्के बुलेट-प्रूफ कांच से बने विशेष कैबिनेट में प्रदर्शित हैं, जिसका खुलना केवल जानकार व्यक्ति ही कर सकता है।
विक्टोरिया मेमोरियल हॉल के निदेशक अनुराग कुमार ने बताया कि यहां खतरा थोड़ा अलग है। "यहां, कलाकृतियों से ज्यादा भवन को आतंकवादी खतरा है। हम हर शाम प्रवेश और निकास द्वार सील कर देते हैं और सुरक्षा को और सख्त कर रहे हैं। 300 CCTV कैमरों के अलावा 150 और कैमरे लगाए जा रहे हैं। कंट्रोल रूम 24×7 सक्रिय रहता है।"
अमूल्य कलाकृतियों का भंडारण आम दर्शकों की नजरों से दूर है और उसकी सुरक्षा विशेष है। कुमार ने कहा, "जब तक अंदरूनी मिलीभगत नहीं होती, चोर तिजोरी तक नहीं पहुंच सकते। हम लूव्र चोरी के बाद सुरक्षा समीक्षा जरूर करेंगे।"
इस प्रकार, लूव्र म्यूजियम की चोरी के बाद कोलकाता के प्रमुख संग्रहालय सुरक्षा के प्रति सतर्क हो गए हैं और सुरक्षा प्रबंधों को और मजबूत कर रहे हैं।