घायल पूर्व पार्षद 
कोलकाता सिटी

काली पूजा के दिन तृणमूल के पूर्व पार्षद पर हमला

गोली नहीं चली तो बंदूक की बट से फोड़ा सिर

विधाननगर : सॉल्टलेक में काली पूजा की सुबह तृणमूल कांग्रेस के पूर्व पार्षद निर्मल दत्ता पर जानलेवा हमला हुआ। आपराधियों ने उन पर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चली। इसके बाद हमलावर ने बंदूक की बट से निर्मल दत्ता का सिर फोड़ दिया। रक्तरंजित हालत में पूर्व पार्षद को बचाया गया। अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर विधाननगर दक्षिण थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार घटना बिधाननगर के वार्ड नं. 38 के दत्ताबाद इलाके में सुबह करीब 7.30 बजे हुई। निर्मल दत्ता अपने वार्ड कार्यालय में काम की देखरेख के लिए आए थे। तभी एक गंजी और गुलाबी रंग की शर्ट पहने, मास्क लगाए एक युवक ने उन पर बंदूक तानकर फायरिंग की कोशिश की लेकिन गोली नहीं चली। इसके बाद निर्मल दत्ता ने हमलावर को पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों में हाथापाई हुई। हमलावर ने बंदूक के कुंदे से उनके सिर पर वार किया, जिससे उनका सिर फट गया।

दक्षिण बिधाननगर थाने की पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और हमलावर की पहचान के लिए सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। निर्मल दत्ता ने बताया, ‘सुबह 7:20 बजे मैं बाईपास पर काम की देखरेख के लिए आया था। अचानक एक मास्क पहने युवक ने बंदूक निकाली और दो गोलियां चलाईं, जो नहीं लगीं। तीसरी गोली चलाने की कोशिश में मैंने उसे पकड़ लिया। उसने बंदूक के कुंदे से मेरे सिर पर वार किया। आसपास के लोग बाहर निकले तो वह बंगाल केमिकल्स की सड़क से भाग गया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह हमलावर को पहचानते हैं, निर्मल दत्ता ने कहा, ‘उसने मास्क पहना था, इसलिए चेहरा नहीं पहचान सका, लेकिन उसकी आंखें और चेहरा मेरे सामने अब भी घूम रहा है। 8-9 महीने पहले भी मुझ पर ऐसा हमला हुआ था। आपराधियों का कोई धर्म नहीं होता। मैं किसी पर शक नहीं कर रहा। मैं सिर्फ काम करता हूं, शायद इसलिए मुझ पर हमला हुआ। आज दत्ताबाद में जो बदलाव हुआ है, पहले यहां शराब और नशे के अड्डे थे, अब सड़क, बिजली और पानी की व्यवस्था की गई है।’ पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हमलावर की तलाश में जुटी है।

SCROLL FOR NEXT