कार्यक्रम का उद्घाटन करते मारवाड़ी संस्कृति मंच के अधिकारीगण 
कोलकाता सिटी

दीपावली से पहले मारवाड़ी समाज का भव्य उत्सव

मुख्य बातें

‘वाराणसी थीम’ में रंगा सेंट्रल पार्क

मारवाड़ी संस्कृति मंच की खास पेशकश

दीपावली महोत्सव 2025 के साथ साल्ट लेक को रोशन किया

नेहा, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : दिवाली पूजा की पूर्व संध्या पर रविवार को मारवाड़ी संस्कृति मंच द्वारा आयोजित दीपावली महोत्सव 2025 ने सॉल्टलेक के सेंट्रल पार्क मेला ग्राउंड में हजारों लोगों को एकत्रित किया। रोशनी, संगीत, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और भव्य आतिशबाजी से सजा यह कार्यक्रम सामुदायिक एकता का अनूठा उदाहरण बना। हजारों लोगों की उपस्थिति वाले इस कार्यक्रम की थीम इस बार ‘वाराणसी’ रखी गई थी।

लेडीज विंग की सदस्यगण व सन्मार्ग की प्रेसिडेंट रूचिका गुप्ता, बंगाल एनर्जी से सुमन जालान व अन्य

क्षेत्र के सबसे प्रमुख सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों में से एक, मारवाड़ी संस्कृति मंच (एमएसएम) के संस्थापक अध्यक्ष ललित कुमार प्रहलादका ने कहा कि यह दीपावली से पहले का एक मिलन समारोह है। हमारा उद्देश्य अगली पीढ़ी को साथ मिलकर त्योहार मनाने और सांस्कृतिक मूल्यों को समझाने का अवसर देना है। 13 साल पहले मंच की स्थापना इसी सोच के साथ हुई थी कि लोग त्योहारों में मिलें, एक-दूसरे को समझें और अपनी संस्कृति से जुड़ें।” इस शाम का मुख्य आकर्षण मारवाड़ी संस्कृति मंच की महिला शाखा द्वारा देवी महालक्ष्मी की 24 फुट ऊंची प्रतिमा की महाआरती थी।

इस दिव्य समारोह के बाद भव्य आतिशबाजी और संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें समकालिक डिजिटल रोशनी और ध्वनि का एक मनमोहक प्रदर्शन हुआ जिसने रात के आकाश को रंगों और आनंद से भर दिया। साथ ही, भव्य सजावट और भक्तिमय प्रस्तुतियां भी वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली की याद दिला रही थीं। सेंट्रल पार्क का वातावरण भक्ति और उत्सव के एक दीप्तिमान परिदृश्य में बदल गया, जो अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक था। इसके बाद शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।

मारवाड़ी संस्कृति मंच के शासी निकाय के अध्यक्ष ललित बेरीवाला ने कहा, "दीपावली महोत्सव हमेशा से ही साझा भक्ति और संस्कृति के माध्यम से समुदाय को एकजुट करने का हमारा तरीका रहा है। हर साल, उत्साह और भागीदारी हमें याद दिलाती है कि यह त्योहार केवल रोशनी का उत्सव नहीं है, बल्कि विश्वास, एकजुटता और कोलकाता की भावना की पुनः पुष्टि है।" मारवाड़ी संस्कृति मंच के अध्यक्ष अशोक तोदी ने आगे कहा, "दीपावली महोत्सव एक उत्सव से कहीं बढ़कर है। यह हमारे साझा मूल्यों, एकता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतिबिंब है। इस उत्सव के माध्यम से, हमारा उद्देश्य सद्भाव, सकारात्मकता और सामूहिक प्रगति का संदेश फैलाना है। सभी क्षेत्रों के लोगों की भारी भागीदारी वास्तव में कोलकाता की भावना का प्रतीक है, जहां परंपरा समावेशिता और आनंद का मिलन करती है।"

इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल सरकार के माननीय अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस, विधाननगर नगर निगम की मेयर कृष्णा चक्रवर्ती, बिधाननगर पुलिस आयुक्त मुकेश, डीसी डीडी एस. कलदीप सुरेश, सन्मार्ग की प्रेसिडेंट रूचिका गुप्ता, मंच के प्रमुख संयोजक अंजनी धानुका, एमएसएम के अध्यक्ष अशोक तोदी, ओम जालान, मदन फोरमा, सुनील अग्रवाल, रमेश सरावगी, मनोज गुप्ता, पवन रुइया, गिरधारी लाल गोयनका, बब्ली भाई, नवीन सराफ, संजय अग्रवाल, एयरपोर्ट डायरेक्टर विक्रम सिंह व डॉ. पी आर बेउरिया, लक्ष्मण अग्रवाल, दीपू शर्मा, सुशील ओझा, रोहित मोर और एमएसएम के सचिव विकास पोद्दार, सचिव विकास पोद्दार, संजय पोद्दार व मंच के उपाध्यक्ष आदित्य मूंधड़ा समेत कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT