कोलकाता सिटी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दौरे के पहले एनएच-10 बंद

13 से 16 अक्तूबर तक यातायात रोक, मुख्यमंत्री की पहाड़ यात्रा के बीच बड़ा निर्णय

प्रसेनजीत, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए एनएच-10 (कोरोनेशन ब्रिज से रंगपो तक) पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है। आदेश के अनुसार, 29 माइल क्षेत्र में हुए भूस्खलन और सड़क धंसने के कारण सुरक्षा कारणों से 13 अक्तूबर दोपहर 1 बजे से 16 अक्तूबर शाम 6 बजे तक इस मार्ग को पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा।

यह बंदोबस्त 'सेफ्टी कंसिडरेशन' के तहत किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहाड़ यात्रा के दौरान इस आदेश को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग और कालिम्पोंग के बीच यह मुख्य मार्ग है। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए जिला प्रशासन को वैकल्पिक यातायात मार्ग और पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

एनएचआईडीसीएल के डिप्टी जनरल मैनेजर शिवम सिंह द्वारा जारी इस आदेश की प्रतियां संबंधित जिलों के मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षकों को भेजी गई हैं। हालांकि राज्य प्रशासन ने कहा कि इससे सीएम के पहाड़ी दौरे पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

SCROLL FOR NEXT